ओलंपिक 2024 : मनु भाकर का गोल्ड मेडल पर निशाना

पेरिस ओलंपिक 2024 का आज आठवां दिन है। पूरे देश को आज पहले गोल्ड मेडल की आस होगी। मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक के लिए खेलने उतरेंगी। इसके अलावा निशांत देव पर भी पूरे देश की निगाहें होंगी अगर वह आज अपना मुकाबला जीतते हैं तो देश के लिए सिल्वर पदक पक्का हो जाएगा।

पेरिस ओलंपिक में 25 मीटर पिस्टल का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। दोपहर 1 बजे से इस इवेंट की शुरुआत होगी। जिसमें भारत के गोल्ड की उम्मीद मनु भाकर अपनी दावेदारी पेश करेंगी। इस इवेंट के क्वालीफिकेशन में भारतीय स्टार ने प्रिसिजन में 294 जबकि रैपिड राउंड में 296 अंक हासिल किया था। कुल 590 अंक लेकर दूसरा स्थान रहते हुए मनु फाइनल में पहुंची।

कैसे होगा मेडल विजेता का फैसला

25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में उतरे 40 में से सिर्फ 8 निशानेबाज ने फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में 10 सीरीज में कुल 50 शॉट्स लगाए जाएंगें। पहली तीन सीरीज के बाद से एलिमिनेशन शुरू हो जाएगा। हर एक सीरीज के बाद सबसे नीचे रहने वाले निशानेबाज को बाहर होना पड़ेगा। आखिरी मुकाबला टॉप दो निशानेबाज के बीच गोल्ड और सिल्वर मेडल के लिए होगा।

जानिए भारत के आज के मुकाबले

प्रतियोगिताखिलाड़ीसमय
पुरुषों का व्यक्तिगत स्टोक प्ले राउंड 3शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लरदोपहर 12:30 बजे
स्कीट महिला क्वालीफिकेशन दिन 1रायज़ा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहानदोपहर 12:30 बजे
स्कीट पुरुष क्वालीफिकेशन दिन 2अनंत जीत सिंह नारूकादोपहर 1 बजे
25 मीटर पिस्टल महिला फाइनलमुन भाकरदोपहर 1 बजे
स्कीट पुरुष फाइनलशाम 7 बजे
महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 से पदक मैच तकदोपहर 1 बजे
महिला व्यक्तिगत 1/8 एलिमिनेशन राउंडदीपिका कुमारीदोपहर 1:52 बजे
महिला व्यक्तिगत 1/8 एलिमिनेशन राउंडभजन कौरदोपहर 2:50 बजे
पुरुष सेलिंग रेस 5 और रेस 6विष्णु सरवणनदोपहर 3:45 बजे
महिला की सेलिंग रेस 5 और रेस 6नेत्रा कुमाननशाम 5:55 बजे
पुरुष 71 किग्रा क्वार्टर फाइनलनिशांत देवरात 12:02 बजे

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.