इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे ने तय किया 4000 मैचों का सफर

5 जनवरी 1971 से शुरू हुआ इंटरनेशनल वनडे का सफर आज 4000 मैचों तक आ पहुंचा है। आज हांग कांग और पापुआ न्यूगिनी के बीच हरारे में खेला जा रहा आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबला बेहद खास है। यह मुकबाला आज इतिहास रचने जा रहा है। मैच शुरू होते ही यह मुकाबला रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गया। यह वनडे इंटरनेशनल के इतिहास का 4000वां मैच है। इस मैच में हांगकांग या पपुआ न्यू गुएना जो भी टीम जीत ये मैच अपने आप में ही खास होगा क्योंकि अभी तक दुनिया की बेहतरीन टीम को ऐसे एतिहासिक मैचों को खेलने का मौका नहीं मिला है।
उसमें भारत की टीम प्रमुख है। भारतीय टीम अब तक अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के सफर में 939 वनडे खेल चुकी है, लेकिन ऐसे ऐतिहासिक मैचों के खेलने का सौभाग्य नहीं प्राप्त हुआ है। आज खेला जा रहा ये मैच आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर का 27वां मैच है। वनडे इंटरनेशनल शुरू हुए 47 साल हो चुके हैं। पहला वनडे मैच 1971 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। इसके बाद क्रिकेट इतिहास का 1000वां वनडे नॉटिंघम में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 1995 में खेला गया। इस मुकाबले को वेस्टिंडीज ने जीता था। साल 2003 में 2000वें वनडे में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे आमने-सामने हुई, जिसे पाकिस्तान ने अपने नाम किया। वहीं, वनडे क्रिकेट इतिहास का 3000वां वनडे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथैम्पटन में साल 2010 में खेला गया जिसे इंग्लैंड ने जीता था।
वनडे माइल स्टोन-
- पहला वनडे: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न में, - 5 जनवरी 19711000वां वनडे: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉटिंघम में,- 24 मई 19952000वां मैच : पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, शारजाह,- 10 अप्रैल 20033000वां मैच : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, साउथेम्पटन,- 22 जून- 20104000वां मैच : हांग कांग बनाम पापुआ न्यूगिनी, हरारे,- 17 मार्च 2018
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
