अब टेस्ट मैच की भी होगी चैंपियनशिप, 2019-20 में होगी प्रतियोगिता

टेस्ट मैचों की दिन-प्रतिदिन कम होती लोकप्रियता को देखते हुए अब आईसीसी ने अहम बदलाव किया है। अब इसको रोमांच मोड़ देने के लिए टेस्ट की चैंपियनशिप शुरू कर दी है।
पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दो साल की अवधि 2019-20 में खेला जाएगा और इसका फाइनल 2021 में होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। क्रिकेट के इस क्लासिकल स्वरूप में बदलाव करके आईसीसी जरूर इसकी लोकप्रियता बढ़ाने जा रही है, लेकिन इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला नहीं होगा। ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें फाइनल में पहुंचने पर ही आमने-सामने हो सकती हैं।
आईसीसी फैसला करने के बाद नए फॉर्मेट को अंतिम रूप देने में जुटे है। अभी नए फार्मेट पर काम चल रहा है। फार्मेट के अनुसार उसमें 9 टेस्ट टीमें हिस्सा लेंगी और अधिकतम 6 सीरीज खेलेंगी। हर टीम दो साल में 6 देशों के खिलाफ घर और बाहर 3-3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। यानी 24 महीनों में 36 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। केवल जिम्बावे, अफगानिस्तान और आयरलैंड टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल नहीं हैं, ये टीमें इस अवधि में द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगी। कौन सी टीम कब किसके साथ खेलेगी यह मुख्यतौर पर न्यू फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के मुताबिक तय होगा, जिसे सभी आईसीसी सदस्य देशों ने स्वीकार कर लिया है। यदि भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचते हैं तो दोनों टीमों के बीच किसी तटस्थ स्थान पर मुकाबला होगा, हालांकि यह कहां होगा यह अभी तय नहीं है।
आईसीसी चीफ एग्जिक्युटिव डेव रिचर्ड्सन ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान को लेकर हम कम हस्तक्षेप करने वाले हैं। पहले टेस्ट साइकल में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला नहीं होगा।' उन्होंने यह उम्मीद जताई कि 2021-23 के बीच दूसरे टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान पड़ोसी देशों के बीच मुकाबला होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
