गुलाबी गेंद से होगा रात्रि मैच, कप्तान रोहित भी टीम में हुए शामिल

आस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ शनिवार से मनुका ओवल पर शुरू हो रहे दो दिवसीय दिन-रात्रि अभ्यास मैच के जरिये भारतीय टीम एडिलेड में होने वाले दिन-रात्रि के टेस्ट से पहले अपना बल्लेबाजी संयोजन तय करने के इरादे से उतरेगी।  

भारत ने अब तक दिन-रात्रि के चार टेस्ट मैच खेले हैं और एकमात्र पराजय चार साल पहले एडिलेड में मिली जब टीम 36 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद हालांकि भारत ने वापसी करके चार टेस्ट मैचों की सीरीज जीती थी। अभ्यास मैच को प्रथम श्रेणी मैच का दर्जा नहीं है लिहाजा भारत के अधिकांश बल्लेबाज गुलाबी गेंद से होने वाले इस मैच में अभ्यास करना चाहेंगे। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा और अंगूठे के फ्रेक्चर से उबरे शुभमन गिल टीम में लौटे हैं जिससे छह दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है। हालांकि अभ्यास मैच में रोहित के बल्लेबाजी क्रम पर भी नजर रहेगी। रोहित और गिल के आने से बल्लेबाजी के क्रम में बदलाव होगा। सरफराज जैसे आक्रामक बल्लेबाज भी हाथ आजमाना चाहेंगे।

गुलाबी गेंद से होता है दिन-रात्रि मैच

जब टेस्ट मैच दिन-रात्रि का खेला जाता है तो उसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। शाम के समय लाल गेंद ठीक से दिखाई नहीं देती है इसलिए गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। जब टेस्ट मैच दिन में होता है तो लाल गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। गुलाबी गेंद से तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है जबकि बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होती है।

ये हैं टीम के खिलाड़ी

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)

जसप्रीत बुमराह

यशस्वी जयसवाल

अभिमन्यु ईश्वरन

शुभमन गिल

विराट कोहली

केएल राहुल

ऋषभ पंत

सरफराज खान

ध्रुव जुरैल

आर अश्विन

रवीन्द्र जडेजा

मोहम्मद सिराज

आकाशदीप

प्रसिद्ध कृष्णा

हर्षित

नितीश

वाशिंगटन सुंदर

प्रधानमंत्री एकादश की टीम

जैक एडवडर्स (कप्तान)

चार्ली एनडर्सेन

माहली बियर्डमैन

स्कॉट बोलैंड

जैक क्लेटन

एडेन ओकोनोर

ओली डेविस

जेडेन गुडविन

सैम हार्पर

हान्नो जैकब्स

सैम कोस्टास

लोयड पॉप

मैथ्यू रेनशा

जेम रियान  

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.