निदहास ट्रॉफी: दिनेश कार्तिक बने स्टार तो रोहित शर्मा ने भी बनाए ये रिकार्ड

दर्शकों को 32 साल पुराने शॉट की याद दिलाने वाले दिनेश कार्तिक ने रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में इतिहास रच दिया। रविवार रात दिनेश कार्तिक की करिश्माई बल्लेबाजी ने क्रिकेट की दुनिया में धूम मचा दी। रातों रात वह स्टार व सोशल मीडिया पर हीरो बन गए। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में कार्तिक के बल्ले से 8 गेंदों में 29 (6, 4, 6, 0, 2, 4, 1, 6) रनों की बारिश ने बांग्लादेश की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कार्तिक किसी टी-20 अंतरार्ष्ट्रीय मैच में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के पहले बल्लेबाज हैं।
एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया मुकाबला हार जाएगी, लेकिन मनीष पाण्डेय के आउट होने के बाद 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक के आने के बाद भारत ने मैच में वापसी की, लेकिन मैच अंतिम ओवर की आखिरी गेंद तक बना रहा। जब भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और सामने थे दिनेश कार्तिक। लेकिन आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अनुभवी कार्तिक ने टीम इंडिया को निदाहास ट्रॉफी दिला दी। यह क्रिकेट इतिहास में महज दूसरा मौका है, जब किसी टीम ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर किसी टूर्नामेंट का फाइनल जीत लिया हो। इससे पहले 1986 में जावेद मियांदाद ने शारजाह में भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था। और अब कार्तिक ने 32 साल बाद मियांदाद के उस बहुचर्चित छक्के को फीका कर दिखाया। टीम इंडिया ने निदाहास ट्रॉफी टी-20 सीरीज के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने टीम इंडिया के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया ने विकटेकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत लक्ष्य हासिल किया और चैंपियन बना।
14 साल से दिनेश कार्तिक कर रहे हैं संघर्ष
टीम इंडिया में दिनेक कार्तिक की इंट्री 2004 में हुई थी, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की वजह से उन्हें टीम से बाहर रखा जाता रहा है। वे मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम में होते हैं। जीत के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज तमिलनाडु के दिनेश कार्तिक ने कहा है कि 'मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। टीम के युवा खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हमनें पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। अगर हम फाइनल मुकाबला नहीं जीतते तो टूर्नामेंट में हमारे खेल के साथ न्याय नहीं होता।' उन्होंने कहा कि उन्हें एक टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। उन्होंने कहा कि दबाव की इस स्थिति में वह अच्छा प्रदर्शन कर मौके का फायदा उठाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह धोनी को अभी आराम दिया गया है और दिनेश कार्तिक श्रीलंका में त्रिकोणीय टी20 सीरीज में खेल रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल में उन्हें केकेआर का कप्तान बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कार्तिक को भारतीय टीम में जगह तो मिली है लेकिन ऋषभ पन्त जैसे युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा खेलकर टीम में आने के लिए दरवाजा खटखटाते रहे हैं। कार्तिक की बातों पर गौर किया जाए तो यह सही है कि उन्हें एक खराब टूर्नामेंट टीम से बाहर करवा सकता है।
रोहित ने भी पूरे किए टी-20 मुकाबले में 7000 रन

निदहास ट्राफी में कप्तान की भूमिका निभा रहे टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा टी-20 में इस श्रृंखला में कई रिकार्ड बनाए। वे टी-20 क्रिकेट में 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। पहले और दूसरे नंबर पर सुरेश रैना और विराट कोहली का नाम शामिल है। वही, रोहित टी-20 के फाइनल में दो बार 50 या इससे अधिक रन बनाने वाले वर्ल्ड के चौथे कप्तान बने। इससे पहले ब्रैड हॉज, एंजेलो मैथ्यूज, हैमिल्टन मसकाद्जा यह कारनामा कर चुके हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जमाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल के साथ संयुक्त रूप से इस स्थान पर मौजूद हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली के खाते में 18 अर्धशतक दर्ज है।
फाइनल मुकाबले में भारत के लिए अब तक का था सबसे बड़ा लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 166 रन बनाए। यह टीम इंडिया के फाइनल में अब तक सबसे बड़ा मुकाबल था। हालांकि जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर मुकाबला जीता और टी-20 ट्राई सीरीज का चैंपियन बना। टीम इंडिया ने 167 रन के लक्ष्य का पीछा किया, जो किसी टी-20 इंटरनेशनल सीरीज या टूर्नामेंट के फाइनल के सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करना भी रहा। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में 156 रन के लक्ष्य का सफल पीछा किया था। टीम इंडिया विश्व की पहली टीम बनी, जिसने तीन टी20 सीरीज या टूर्नामेंट जीते हो। यही नहीं टीम इंडिया टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक जीत दर्ज करने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। यह टीम इंडिया की 61वीं जीत थी। बता दें कि सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है। पाकिस्तान ने अब तक 74 मैच जीते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
