वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया को कई खट्टे-मीठे अनुभव मिल रहे हैं। पहले टी-20 सीरीज को 5-0 से जीतने वाली टीम इंडिया वनडे सीरीज को 0-3 से हार गई थी। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को टेस्ट मैचों में इम्तिहान देना है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज 21 फरवरी से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट वेलिंग्टन और दूसरा 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा। सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे में चोट के कारण नहीं खेल सके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हो गई है।
यह भी पढ़ें- U19 World Cup: भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा- हम अच्छा खेले लेकिन...
ट्रेंट की वापसी
न्यूजीलैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार ट्रेंट बोल्ट आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर में हुए बॉक्सिंग डे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। बोल्ट के आने से न्यूजीलैंड की गेंदबाजी और ज्यादा खतरनाक हो जाएगी। बोल्ट की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 65 टेस्ट मैचों में 256 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी 2.98 है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में एजाज पटेल की भी एंट्री हुई है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पर्दापण सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इस सीरीज को न्यूजीलैंड 2-1 से जीतने में सफल हुआ था। हालांकि उन्हें बाद में श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। एजाज का जन्म भारत में ही हुआ था। न्यूजीलैंड की टीम में तेज गेंदबाज मैट हेनरी, ओपनर जीत रावत और स्पिनर मिशेल सेंटनर को चोट के कारण शामिल नहीं किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें- तेज गेंदबाज रवि यादव ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच के पहले ओवर में ली हैट्रिक
न्यूजीलैंड की टीम:
केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग, नील वेगनर, ट्रेंट बोल्ट, डेरेल मिशेल, एजाज पटेल, कायेल जेमिसन।
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
