
भारत के दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा ने हाल ही में हिमानी मोर के साथ अपनी शादी की घोषणा की है। दोनों ने एक निजी समारोह में विवाह किया, जिसकी तस्वीरें नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा कीं। यह खबर कई लोगों के लिए चौंकाने वाली रही, क्योंकि नीरज ने इस खास मौके को लेकर किसी तरह का पूर्व प्रचार नहीं किया था।
हिमानी मोर हरियाणा के लरसौली की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पानिपत के लिटिल एंजल्स स्कूल से पूरी की है। दिल्ली विश्वविद्यालय के मीरांडा हाउस से उन्होंने राजनीति शास्त्र और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। फिलहाल, वह अमेरिका के मैकमैक्कर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से खेल प्रबंधन और प्रशासन में परास्नातक कर रही हैं। हिमानी ने साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई की है।
वह एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में भी कार्यरत रही हैं और फ्रीक्वेंट पियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट-टाइम सहायक कोच के रूप में काम किया। वर्तमान में, वह एमहर्स्ट कॉलेज में टेनिस टीम की प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं, जहां वह स्नातक सहायक भी हैं।
नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मैंने अपनी जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की है। इस खास पल तक पहुंचने के लिए हम सभी आशीर्वाद के लिए कृतज्ञ हैं। प्यार के बंधन में बंधकर, खुशहाल जीवन।” नीरज चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचते हुए देश का नाम रोशन किया था। वह व्यक्तिगत इवेंट में स्वतंत्र भारत के दूसरे पुरुष एथलीट हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक (टोक्यो 2020 में गोल्ड और पेरिस 2024 में सिल्वर) जीते हैं।
चोपड़ा के परिवार के करीबी सूत्रों ने जानकारी दी कि शादी भारत में हुई थी और कपल हनीमून पर विदेश गए हैं। हिमानी मोर फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं और टेनिस से जुड़ी गतिविधियों में भी सक्रिय हैं।