वुमंस टीम इंडिया से मिले पीएम मोदी, बोले- आप बेटियों ने देश का मान बढ़ाया

खेल है तो हार और जीत लगी रहेगी! अभी हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में हुए एक रोमांचक मुकाबले में भले ही खिताब से चूक गई, लेकिन इस टीम ने पीएम मोदी से सभी देशवासियों का दिल जीत लिया।
वुमंस टीम से मिले पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। मोदी ने कहा कि दूसरी बेटियों की तरह आपने भी देश का मान बढ़ाया है। महिला क्रिकेटर्स ने अपना साइन किया एक बैट भी मोदी को दिया। 23 जुलाई को लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड से हार गई थी।
आपको बता दें, बीते रविवार को फाइनल मैच शुरू होने से पहले मोदी ने टीम को जीत की शुभकामनाएं देने के लिए कई ट्वीट्स किए थे। मैच के बाद भी उन्होंने टीम के परफॉर्मेंस को लेकर बधाई दी थी। पीएमओ के मुताबिक, मोदी से मुलाकात के दौरान महिला क्रिकेटर्स ने कहा कि ये पहली बार था कि पीएम ने वुमन्स क्रिकेट टीम के लिए ट्वीट किया। इससे न केवल उन्हें खुशी मिली बल्कि गौरव का अहसास हुआ और इन्सपिरेशन मिली।
मोदी ने बताया, कैसे रहते हैं तनाव से दूर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में महिला क्रिकेट टीम टीम ने मोदी से पूछा कि वो तनाव से खुद को दूर रखने के लिए क्या करते हैं, मोदी ने कहा- "योग मुझे दिमाग, शरीर और काम के बीच बैलेंस बनाने में मदद करता है। योग तनाव दूर करने में भी मददगार साबित होता है।" मोदी ने प्लेयर्स से कहा, "आप अकेले नहीं हारीं बल्कि 125 करोड़ भारतीयों ने आपकी हार अपने कंधों पर ले ली। सही मायनों में ये आपकी जीत है। भारत की बेटियों ने कई मौकों पर इंटरनेशनल इवेंट्स में भारत का मान बढ़ाया है। आज कई क्षेत्रों में महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
