आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। हार के बावजूद सनराइजर्स की टीम टॉप-4 में है। उसके 11 मैच में 12 अंक हैं. टीम को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में हार के बाद सनराइजर्स के नेट रनरेट में गिरावट आई है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस अपने सम्मान को बचाने के लिए उतरी थी। इस मैच में जीत के बाद उसे मामूली फायदा हुआ। टीम 10वें से नौवें स्थान पर आ गई। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 12 मैचों में टीम को चौथी जीत मिली है। उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पहले ही समाप्त हो चुकी हैं.
मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। उसने मुंबई को 174 रन का टारगेट दिया है। सनराइजर्स के लिए ट्रेविस हेड ने 30 गेंद पर 48 और पैट कमिंस ने 17 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए। मुंबई के लिए पीयूष चावला और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच को जीत लिया। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 102 रन बनाए. 51 गेंद की पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. तिलक वर्मा 32 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। ईशान किशन 9 और रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुए। नमन धीर खाता नहीं खोल पाए।