मुंबई और किंग्स इलेवन में होगी टक्कर, पंजाब इस वजह से मजबूत दावेदार

आईपीएल के पहले दौर के चरण की स्थिति लगभग साफ होती जा रही है। चेन्नै सुपर किंग्स जहां पिछले मैच में जीत के साथ ही फिर से शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है। टीम का बाहर होना तय हो चुका है। आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम एक बार फिर भिड़ेंगीं। पिछले मैच में पंजाब की टीम ने मुंबई को 8 विकेट से मात दी थी। दोनों टीमों के आईपीएल-12 के अभी तक के सफर की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब जहां 06 मैचों में चार जीत के साथ तीसरे नंबर पर है, वहीं मुंबई इंडियंस 05 मैचों में 03 जीत के साथ पांचवें नंबर पर है।
यह खबर भी पढ़ें- धोनी ने बुजुर्ग महिला प्रशंसक से की मुलाकात, खुद ली सेल्फी
पिछले मैच में पंजाब रही थी हावी
03 मार्च को हुई पंजाब और मुंबई की भिड़ंत में पंजाब की टीम भारी पड़ी थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने डिकॉक के 60, कप्तान रोहित शर्मा के 32 व हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी के बदौलत पंजाब के सामने जीत के लिए 177 रनों की लक्ष्य रखा था। पंजाब की टीम ने केएल राहुल के नाबाद 71 रन, मयंक अग्रवाल के 43 व क्रिस गेल के 40 रनों के बदौलत मैच को आठ विकेट से जीत लिया था।
क्रिस गेल और राहुल शर्मा पर नजर
मुंबई इंडियंस की टीम मैच जीतने के लिए रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या व जसप्रीत बुमराह पर निर्भर करेगी। पिछले मैच में रोहित शर्मा ने 48 रनों की अच्छी पारी खेली थी। वहीं पंजाब की ओर से क्रिस गेल को फिर से तूफानी और बड़ी पारी खेलनी होगी। टीम केएल राहुल और मोहम्मद शमी की बदौलत मैच जीतने का प्रयास करेगी।
यह खबर भी पढ़ें- श्रीसंत ने बेटी के साथ शेयर किया ये वीडियो, फैंस ने की तारीफ
यह रहेंगी टीम
किंग्स इलेवन पंजाब
डेविड मिलर, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, क्रिस गेल, आर अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह, सैम करेन, मुजीब उर रहमान, एंड्रू टाई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युवराज सिंह, इविन लेविस, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, जयंत यादव, बेन कटिंग, सूर्यकुमार यादव, पंकज जायसवाल, मयंक करकंडे
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
