धोनी ने की अपनी बेटी से छह भाषाओं में बात, वीडियो वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहते लेकिन इसके बावजूद भी उनकी फैन्स बहुत हैं। धोनी अक्सर अपनी बेटी जीवा के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक और वीडियो डाला है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में पापा माही अपनी बेटी जीवा से अलग-अलग भाषाओं में हाल चाल पूछते हैं और जीवा उसी भाषा में उन्हें जवाब देती है, 'मैं अच्छी हूं।' धोनी शुरुआत करते हैं तमिल भाषा से और जीवा तमिल में ही जवाब देती है। इसके बाद बंगाली, गुजराती, भोजपुरी और पंजाबी में माही सवाल पूछते हैं। वीडियो के अंतिम में धोनी उर्दू में भी यही सवाल पूछते हैं। पंजाबी में धोनी ने पूछा, 'किद्दा? और जीवा जवाब देती है, 'वधिया।' इसी तरह धोनी भोजपुरी में भी पूछते हैं, 'कैसन बा?' और जीवा जवाब देती है, 'ठीके बा।'
इससे पहले भी धोनी ने ऐसे वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किए हैं। धोनी बेटी के साथ एक वीडियो में भोजपुरी में बात करते दिखे थे जिसे फैन्स ने बहुत पसंद किया था। इस वीडियो को भी अब तक 32 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल की शुरुआत आज से, धोनी और कोहली के बीच पहला मुकाबला
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
