भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कुछ दिन पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मंगाए थे जिसकी अंतिम तिथि 27 मई थी। मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा और माना जा रहा है कि द्रविड़ अब आगे इस भूमिका में नहीं रहना चाहते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि खत्म हो गई है, लेकिन इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि भारतीय टीम का अगला कोच कौन होगा? हालांकि, अब एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि आवेदन के लिए प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे नामों के साथ कुछ फर्जी आवेदन भी आए हैं। सूत्रों के मुताबिक 27 मई तक भारतीय कोच बनने के लिए 3000 से अधिक आवेदन आए।
बीसीसीआई एक अधिकारी ने इन आवेदनों से जुड़े ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के सवाल पर कहा, ‘पिछली बार भी बीसीसीआई को ऐसे आवेदन मिले थे. इसका कारण यह भी है कि बोर्ड ने गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन मंगाए थे. इसका फायदा यह है कि गूगल फार्म के जरिए आए आवेदनों को छांटना आसान होता है.’ हालांकि, कुछ लोग इसमें बेवजह गलत नाम से आवेदन करके थोड़ी मुश्किल बढ़ा देते हैं.