मैरी कॉम बनीं दुनिया की नंबर वन महिला मुक्केबाज

असंभव को संभव करने में माहिर 35 वर्षीय विश्व चैंपियन मैरी कॉम दुनिया की नंबर वन महिला मुक्केबाज बन गई हैं। जीवन में कई कठिनाईयों का सामना करते हुए 6 बार की विश्व चैंपियन 'मैग्नीफिशेंट मेरी' के नाम से मशहूर मैरी कॉम ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की जारी विश्व रैंकिंग में पहला मुकाम पाया हैं। पिछले साल नवंबर में छठीं बार विश्व चैंपियनशिप में 48 किग्रा का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली मैरीकॉम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं। दुनिया की सबसे सफल मुक्केबाज बनीं मैरीकॉम ने एआईबीए की अपडेट हुई रैकिंग में 1700 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया हैं।
पिछला साल रहा मैरी कॉम के लिए शानदार
पिछले साल मैरी कॉम ने एक बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडल जीता था, इसके अलावा विश्व चैंपियनशिप में 48 किग्रा में पहला स्थान हासिल करके इतिहास रचा था। हालांकि उनके लिए यह साल काफी चुनौतियों भरा रहने वाला है, क्योंकि इस साल उन्हें 2020 टोक्यों ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना हैं। 48 किग्रा में महारत हासिल कर चुकीं मैरीकॉम के लिए मुश्किल होगी। इसका कारण यह है कि ओलंपिक में अभी इस वर्ग को शामिल नहीं किया गया है। उन्हें लंदन ओलंपिक की तरह ही 51 किग्रा में रिंग पर उतरना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: अपनी घातक गेंदबाजी से चर्चा में आया बिहार का यह खिलाड़ी, ऐसा तोड़ा रिकॉर्ड
दूसरे स्थान पर सोनिया लाठेर
मैरीकॉम के अलावा विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली सोनिया लाठेर ने दूसरा मुकाम हासिल किया हैं। सोनिया लाठेर 14 अंकों के साथ 57 किग्रा में दूसरे स्थान पर कायम हैं। एआईबीए की तरफ से जारी रैकिंग में अन्य मुक्केबाजों में पिंकी रानी 500 अंकों के साथ 51 किग्रा में आठवें स्थान पर, सरजुबाला देवी 500 अंकों के साथ 19वें स्थान पर हैं। 54 किग्रा में एशियाई सिल्वर मेडलिस्ट मनीषा मौन 450 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। विश्व चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सिमरनजीत कौर 650 अंकों के साथ 64 किग्रा में चौथे पर, एल सरिता देवी 210 अंकों के साथ 16 वां स्थान पाया हैं। विश्व चैम्पियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन 860 अंकों के साथ 69 किग्रा वर्ग में पांचवां स्थान हासिल किया हैं।
यह भी पढ़ें- बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का कहर, आधी टीम को सस्ते में भेजा पवेलियन
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
