शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर मयंक अग्रवाल, आशिता सूद की शादी

आईपीएल 11 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले मयंक अग्रवाल सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए।
कर्नाटक के इस ओपनर बल्लेबाज ने अपनी लांग टाइम गर्लफ्रेंड आशिता सूद के साथ सात फेरे लिए। पिछले वर्ष घरेलू क्रिकेट में कई सारे रिकॉर्ड बनाने वाले मंयक अग्रवाल आशिता सूद को पिछले काफी लम्बे समय से एक दूसरे को जानते हैं। मयंक ने आशिता को लंदन में प्रपोज किया था। भारतीय क्रिकेट टीम- ए का हिस्सा मंयक अग्रवाल ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले शादी की। बताते चले कि मयंक और आशिता ने इसी साल फरवरी में इंगेजमेंट की थी। दोनों ने आईपीएल खत्म होने के बाद शादी करने का फैसला किया था। फिलहाल मयंक को इंग्लैंड जाने वाले भारत 'ए' टीम में जगह दी गई है जो कि वहां टेस्ट व वनडे मैच खेलेगी। इसलिए दौरे पर जाने से मंयक शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधे।
केएल राहुल बने बाराती
अपने चहेते दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए केएल राहुल उनके शहर कानपुर पहुंचे। राहुल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से मयंक की शादी की कुछ बेहद खूबसूत तस्वीरें भी शेयर की हैं | मयंक की शादी में राहुल बिल्कुल बाराती वाले लुक में दिखे, उन्होंने अपनी भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। हाल ही में हुए सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स में मयंक अग्रवाल को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी का अवॉर्ड भी मिला है| इस खिलाड़ी के शानदार घरेलू प्रदर्शन के चलते इसे भारतीय टीम में शामिल करने की मांग उठती रही है| हालांकि उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है लेकिन उन्हें टीम-ए में शामिल किया गया है।
मयंक का घरेलू मैचों में जमकर बोला बल्ला

पिछले साल के सीजन में मंयक का बल्ला खूब बोला। मयंक ने रणजी ट्रॉफी 2017-18 में 105.45 के औसत से 1160 रन बनाए थे, जिनमें 5 शतक शामिल थे। मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में 9 मैचों में 128 की स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाए। विजय हजारे ट्रॉफी में करीब 100 के औसत से 723 रन जड़ दिए। मयंक अग्रवाल भारतीय क्रिकेट के किसी भी ए लिस्ट के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बने। वह भारतीय घरेलू क्रिकेट के किसी एक सीजन में 2000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने और उनके नाम पर 8 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
