
दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के (Matthew Breetzke) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में शानदार शतक जड़कर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। दक्षिण अफ्रीका ने इस त्रिकोणीय सीरीज के पहले वनडे में छह नए खिलाड़ियों को मौका दिया था, लेकिन ब्रीट्ज़के ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा।
मैथ्यू ब्रीट्ज़के कौन हैं?
मैथ्यू ब्रीट्ज़के दक्षिण अफ्रीका के प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 1 टेस्ट और 10 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में वह खाता नहीं खोल पाए और टी20 में अब तक 131 रन बनाए हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका उन पर भरोसा जता रही है।
ब्रीट्ज़के साउथ अफ्रीका की घरेलू टीम वारियर्स (Warriors) के लिए खेलते हैं और SA20 2024 में 50+ की औसत से रन बनाए थे। वह मुख्य रूप से सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनकी तकनीक और निरंतरता ने उन्हें भविष्य का बड़ा खिलाड़ी बना दिया है।
IPL 2025 में किस टीम से खेलेंगे?
मैथ्यू ब्रीट्ज़के IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलते नजर आएंगे। LSG ने उन्हें 75 लाख रुपये में नीलामी में खरीदा है। उनके खेल की प्रशंसा एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस जैसे दिग्गज कर चुके हैं। डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान केशव महाराज ने तो उन्हें विराट कोहली जैसा खिलाड़ी बताया है।
मैथ्यू ब्रीट्ज़के पर क्यों है नजर?
- वनडे डेब्यू में शानदार शतक
- घरेलू क्रिकेट और SA20 में दमदार प्रदर्शन
- LSG के लिए IPL 2025 में धमाल मचाने की क्षमता
ब्रीट्ज़के IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं और टीम को मजबूत शुरुआत दिला सकते हैं।