चौथे टेस्ट में बल्लेबाजों का धमाका, रनों के पहाड़ के नीचे दबा आस्ट्रेलिया

सिडनी में खेले जा रहे चाैथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पूरी तरह से अपना दबदबा कायम कर लिया है। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को रनों के पहाड़ के नीचे दबा दिया। सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया चौथे टेस्ट में बेहतरीन स्थिति में पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन मैच में चेतेश्वर पुजारा के 193 रन व ऋषभ पंत के बेहतरीन शतक (159) रन की बदौलत टीम ने 622 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बेहद ही सधी हुई शुरुआत की है। आस्ट्रेलिया ने 10 ओवरों में 24 रन बना लिए हैं। मैच में शतक बनाने वाले ऋषभ पंत ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं।
यह खबर भी पढ़ें- पुजारा ने फिर ठोंका शतक, जानिए कैसे पहले ही दिन आस्ट्रेलिया पर छा गई टीम
पंत ने बनाए यह रिकॉर्ड्स
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शतक जमाकर इतिहास रच दिया। 21 वर्षीय पंत ने 137 गेंदों में 8 चौकों की मदद से अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया। पंत ने दोनों टेस्ट शतक एशिया से बाहर बनाए। उन्होंने मैच में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
ऋषभ एक टेस्ट सीरीज में 200 से अधिक रन बनाने और 20 से अधिक कैच लेने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जमाने वाले टीम इंडिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले भारत का कोई विकेटकीपर बल्लेबाज ऐसा कमाल नहीं कर सका। वह ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले एशिया के भी पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
इसके साथ ही एशिया के बाहर सर्वाधिक टेस्ट शतक जमाने के मामले में ऋषभ पंत संयुक्त रूप से मोइन खान और मुश्फिकुर रहीम के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं। पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया है। धोनी एशिया के बाहर टेस्ट में शतक नहीं बना सके हैं, पंत ने इंग्लैंड व आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया है।
यह खबर भी पढ़ें- पापा ने बनाई क्रिकेट पिच, बेटी ने टीम इंडिया में सलेक्ट होकर दिखाया
पुजारा दोहरे शतक से चूके
बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 130 रन से आगे खेलते तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया था। हालांकि पुजारा दोहरे शतक से चूक गए, उन्होंने 193 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने करियर का दूसरा शतक जड़ मैच पूरी तरह से भारतीय टीम के पक्ष में कर लिया था। मैच में जडेजा ने 10वां अर्धशतक जड़ा। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी निभाते हुए भारत का स्कोर उस ऊंचाई तक पहुंचा दिया, जहां पहुंचना आस्ट्रेलिया के लिए आसान नजर नहीं आ रहा।
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
