Manu Bhakar और D Gukesh को मिलेगा खेल रत्न सम्मान, खेल मंत्रालय ने की घोषणा

manu-bhaker-d-gukesh

खेल मंत्रालय ने गुरुवार, 2 जनवरी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024 के लिए नामांकित खिलाड़ियों की सूची जारी की। इस बार देश के सबसे बड़े खेल सम्मान से चार खिलाड़ियों को नवाजा जाएगा, जिनमें ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज Manu Bhakar और विश्व शतरंज चैम्पियन D Gukesh का नाम शामिल है।

Manu Bhakar का नाम पहले खेल रत्न पुरस्कार की सूची में नहीं था, लेकिन बाद में समीक्षा के बाद उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया। वहीं D Gukesh को उनकी ऐतिहासिक विश्व शतरंज चैम्पियनशिप जीत के लिए सम्मानित किया जाएगा।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान Harmanpreet Singh और पैरालंपिक एथलीट Praveen Kumar भी इस सूची में शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी 17 जनवरी को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह के दौरान President Draupadi Murmu से खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करेंगे।

अन्य पुरस्कारों की सूची भी हुई जारी

खेल मंत्रालय ने 17 जनवरी को Arjuna और Dronacharya पुरस्कारों के लिए नामित खिलाड़ियों और कोचों की सूची भी घोषित की है। इस बार 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार और तीन कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

मंत्रालय ने बयान में कहा, “समिति की सिफारिशों और गहन मूल्यांकन के बाद, सरकार ने इन खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।” इस घोषणा ने भारतीय खेल जगत में उत्साह पैदा किया है और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.