धोनी हैं क्रिकेट के 'बाहुबली', फैंस ने पोस्ट किया ये विडियो

क्रिकेट की दुनिया में माही नाम से मशहूर महेन्द्र सिंह धोनी के फैंस की उनकी प्रति दीवानगी समंदर की गहराई जितनी है, जिसे नाम पाना नामुमकिन है।
इन दिनों सिने जगत से लेकर हर गली मोहल्ले में बाहुबली-2 की धूम है। ऐसे में धोनी के फैन्स भी बाहुबली के क्रेज से खुद को दूर नहीं रख पा रहे हैं।
कई फैन्स तो महेंद्र सिंह धोनी में ही बाहुबली की झलक देख रहे हैं। माही ने भले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो और क्रिकेट के बाकी दोनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी हो, लेकिन उनके फैन्स में उनकी लोकप्रियता अभी भी इस कदर है कि वे धोनी की तुलना बाहुबली से कर रहे हैं।
यू ट्यूब पर धोनी के एक फैन ने एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें धोनी को बाहुबली अवतार में पेश किया गया है। इस विडियो को वॉल मास्क नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें धोनी के कुछ क्रिकेटिंग विडियो क्लिप डालकर उसके बैकग्राउंड में बाहुबली 2 के ट्रेलर का म्यूजिक मिक्स किया गया है।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
