केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में आज रंग जमाने के लिए उतरेगी। सामने मजबूत टीम राजस्थान रॉयल्स है। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन किया है। रॉयल्स ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है।
राजस्थान रॉयल्स इस सीजन प्लेऑफ़ में जाने वाली पहली टीम बनने की तरफ अग्रसर है। राजस्थान रॉयल्स ने 14 अंकों के साथ टॉप स्थान हासिल किया है। लखनऊ ने भी अब तक टॉप चार में स्थान हासिल किया है। देखना होगा कि आज लखनऊ की रणनीति कैसी रहेगी।
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ दोनों टीमों के पास अच्छे बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी भी ठीक है। बटलर और जायसवाल दोनों की फॉर्म लखनऊ के ऊपर भारी पड़ सकती है। घरेलू फैन्स का समर्थन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के पास रहने वाला है। इस मैच में रोमांच की उम्मीद की जा सकती है।