देश के लिए मेडल जीतना चाहती हैं लखनऊ की शूटर अंशिका

नवाबों की नगरी लखनऊ की निशानेबाज अंशिका तिवारी अपनी मेहनत और लगन के बल पर यूपी की नंबर वन युवा शूटर बन गई हैं। शौक-शौक में शूटिंग शुरू करने वाली अंशिका का ये शौक कब जुनून में तब्दील हो गया उन्हें भी इसका पता नहीं चला।
जब बारी कॅरिअर तय करने की आई तो अंशिका ने तय कर लिया कि उन्हें देश की नंबर वन शूटर बनना है। अंशिका का अगला लक्ष्य नेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना है।
सरकार से है अंशिका को आर्थिक मदद की आस
अवध कॉलेज से ग्रेजुएशन कर चुकी अंशिका बताती हैं कि एनसीसी के दौरान गन मिल जाया करती थी, लेकिन सर्टिफिकेट मिलने के बाद प्रैक्टिस बंद हो गई। एनसीसी वालों ने भी गन देने से मना कर दिया। 2013 से 2015 तक लगातार नेशनल चैंपियनशिप क्वालिफाई करने की हैट्रिक अंशिका के नाम है। अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए ट्रायल दिया है।
नियमित प्रैक्टिस इसलिए नहीं कर पा रही कि 20 से 25 हजार रुपये का हर महीने का खर्च वह नहीं उठा सकती, लेकिन उसकी कोशिशें जारी है, इस उम्मीद में कि किसी सरकार से उसे मदद मिलेगी। अंशिका कहती है कि जुलाई में इंटरनेशल ट्रायल है और फिलहाल प्रैक्टिस बंद है, क्योंकि पैसा ही नहीं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
