आईपीएल के इस मुकाबले में छाए लोकेश राहुल, बना डाले कई रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स एलवेन के बीच हुए मुकाबले में भले ही पंजाब की टीम हार गई हो, लेकिन लोकेश राहुल ने कमाल कर दिया। महज 159 रनों का पीछा करते हुए पंजाब की टीम महज 143 रन ही बना सकी।
इसमें अकेले लोकेश राहुल के 95 रन रहे। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राहुल की शानदार पारी के बावजूद भी राजस्थान ने पंजाब को 15 रनों से हराकर आइपीएल में अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। पंजाब की टीम भले ही मुकाबला हार गई लेकिन लोकेश राहुल ने आईपीएल के कैरियर में अब तक सर्वश्रेष्ठ किया।
राहुल ने मुकाबले में बनाया खास रिकॉर्ड
अपनी बेहतरीन पारी की वजह से राहुल ने बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया। राहुल ने 70 गेंदों पर नाबाद 95 रन का पारी खेली। उन्होंने इस पारी में दो छक्के और 11 चौकों जड़े। इस पारी के दौरान पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी के साथ आइपीएल में ये पहला मौका रहा जब इस ओपनिंग बल्लेबाज़ ने 90 रन से ज़्यादा का स्कोर बनाया है। इससे पहले उनका जो सर्वश्रेष्ठ स्कोर था वो नाबाद 84 रन, जो उन्होंने इंदौर में खेले गए पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही बनाया था। राहुल एक छोर से टिके रहे और मौजूदा सत्र में उन्होंने 48 गेंदों पर अपना चौथा अर्धशतक लगाने के बाद आइपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उन्होंने 70 गेंदों पर दो छक्के और 11 चौकों जड़े। जब तक वह रफ्तार पकड़ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी।
हर दिन बदल रही ऑरेंज कैप
दिन-प्रतिदिन बल्लेबाजों द्वारा बनाए जा रहे नए रिकॉर्ड की वजह से ऑरेंज कैप स्थिर नहीं रह पा रही है। कभी धोनी तो कभी अंबाती रायुडू तो कभी और किसी के पाले में ये कैंप जा रही है। इस पारी की बदौलत केएल राहुल अंबाती रायुडू को पीछे छोड़कर ऑरैंज कैप के हकदार हो गए हैं। अब केएल राहुल के दस मैचों में 471 रन हैं। वहीं उनका औसत 58.88 और स्ट्राइक रेट 156.48 का है। इस आईपीएल में राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंदौर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में भी उन्होंने आखिरी तक रूककर टीम की जीत तय की थी। उस मैच में राहुल ने मुश्किल विकेट पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही 54 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली थी।
लोकेश राहुल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी
रन विरोधी साल
95* राजस्थान रॉयल्स 2018
84* राजस्थान रॉयल्स 2018
68* मुंबई इंडियंस 2016
60 केकेआर 2018
51 केकेआर 2016
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
