केएल राहुल ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, आईपीएल में पहली बार किया ये कमाल

रविवार शाम को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में जीतकर पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी मज़बूत कर ली है। पंजाब की इस जीत के हीरो रहे ओपनिंग बल्लेबाज़ लोकेश राहुल और फिरकी गेंदबाज़ मुजीब उर रहमान। इस मैच में 54 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेलकर पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं मुजीब ने राजस्थान के तीन बल्लेबाज़ों का शिकार कर उन्हें ज़्यादा बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
पंजाब ने नीलामी में राहुल को 11 करोड़ में खरीदा था, ऐसे में अभी तक खेले गए मुकाबले में राहुल के एक रन की कीमत लगभग 3 लाख रुपये पड़ती है। दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल इस सीजन में पंजाब को कई मैच जिता चुके हैं। ये लोकेश राहुल का आइपीएल में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसी के साथ आईपीएल में ये पहला मौका रहा जब इस ओपनिंग बल्लेबाज़ ने 80 रन से ज़्यादा का स्कोर बनाया है। इससे पहले उनका जो सर्वश्रेष्ठ स्कोर था वो नाबाद 68 रन का था जो उन्होंने 2016 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था लेकिन राजस्थान के खिलाफ ये धमाकेदार पारी खेलकर राहुल ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कार्तिमान बना दिया।
पंजाब के स्पिनर मुजीब उर रहमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुजीब ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके। इस मैच में पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 153 रन बनाने थे जिसे इस टीम ने लोकेश राहुल की तूफानी पारी के दम पर 18.4 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। पंजाब ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 155 रन बनाए।
रहाणे की कप्तानी में राजस्थान की ये छठी हार थी। राजस्थान ने अब तक इस सीजन में 9 में से छह मैच हारे हैं जबकि उसे सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है। राजस्थान के इस वक्त 6 अंक हैं और वो अंक तालिक में सबसे नीचे है। वहीं पंजाब की टीम ने राजस्थान पर जीत हासिल करके 12 अंक हासिल कर लिए हैं। पंजाब अब अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
