लाला अमरनाथ से लेकर विराट कोहली तक के नाम रहा है लोकेश राहुल जैसा आउट होने वाला खिताब

क्रिकेट अनिश्चितओं का खेल माना जाता है, लेकिन क्रिकेट में रन आउट होना या हिट विकेट होना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत अफसोस जनक होता है। क्योंकि ये एक तरह से अपना विकेट विरोधी टीम को गिफ्ट कर देना होता है। कोलंबो में चल रही निदहास ट्राफी में 12 मार्च को भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच में जिस तरह से लोकेश राहुल आउट हुए वह एक इतिहास बन गया। टी-20 मैच में हिट विकेट होने वाले लोकेश राहुल पहले बल्लेबाज बन गए।
लंबे समय तक टीम इंडिया में बेंच पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करने वाले लोकेश राहुल के नाम के साथ क्रिकेट का एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया जिसे वो अपने जीवन में शायद ही याद रखना चाहें। लोकेश राहुल के हिट विकेट होने पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी चुटकी ली। हालांकि लोकेश राहुल भले ही टी-20 मैच में चुटकी ली जा रही हो लेकिन लाला अमरनाथ से लेकर विराट कोहली तक क्रिकेट के किसी न किसी प्रारूप में हिट विकेट हो चुके हैं। दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ, सचिन तेंदुलकर ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और भारतीय कप्तान विराट कोहली 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ हिट विकेट आउट हुए थे।
टी-20 में पहले हिट विकेट होने वाले भारतीय बने लोकेश राहुल
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निदाहास टी-20 ट्रॉफी के चौथे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने ऐसा कारनामा किया, जिसे टी-20 के इतिहास में भारतीय टीम की तरफ से अब तक किसी बल्लेबाज ने नहीं किया। इसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। इस मुकाबले में 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर लोकेश राहुल हिट विकेट आउट हो गए। टीम इंडिया के वो पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हिट विकेट आउट हुए हैं। मुकाबले के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जब राहुल जीवन मेंडिस की एक गेंद को क्रीच की गहराई का इस्तेमाल कर शॉर्ट मारना चाहते थे तभी उनका पिछला पैर स्टंप से जा टकराया और उनके नाम टी-20 में एक अनचाहा रिकॉर्ड जुट गया। टी20 क्रिकेट में अब तक 10 खिलाड़ी हिट विकेट हो चुके हैं जिसमें साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, श्रीलंका के दिनेश चांडीमल, पकिस्तान के मिस्बाह उल हक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
विराट और नयन मोंगिया के नाम है अनोखा रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने करियर के शुरुआती दौर में हिट विकेट हो चुके हैं। विराट कोहली और भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में हिट विकेट आउट हो चुके हैं। नयन मोंगिया एकदिवसीय क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं। 1995 में नयन मोंगिया हिट विकेट आउट होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे। मोंगिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए इस तरह से आउट हुए थे। विराट कोहली पहली बार साल 2011 में कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ ही हिट विकेट आउट हुए थे और राजकोट में भी इसी विपक्षी टीम के खिलाफ हिट विकेट हुए।
हिट विकेट होने वाले लाला अमरनाथ पहले भारतीय बल्लेबाज

भारतीय टीम के शुरुआती दिनों में बेहतरीन बल्लेबाज रहे लाला अमरनाथ टेस्ट क्रिकेट में ही हिट विकेट हुए थे। हिट विकेट होने के साथ ही उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों का इस विकेट में खाता खोला था। हिट विकेट होने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज थे। 1949 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में लाला अमरनाथ 13 रन बनाकर हिट विकेट आउट हुए थे। यह बात अलग है कि लाला अमरनाथ पहली बार आउट हुए थे हिट विकेट। भारतीय क्रिकट प्रंशसकों को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले ये पहले खिलाड़ी भी हैं। अपने करियर में लाला अमरनाथ हर फार्मेट में नजर आए। वह बाद में ये भारतीय टीम के चयनकर्ता, मैनेजर, कोच और कमेंटेटर की भूमिका में भी दिखे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के ये पहले कप्तान थे। पंजाब में जन्मे इस खिलाड़ी ने कुल 24 टेस्ट में महज एक मात्र शतक लगाया और 45 विकेट भी चटकाए थे।
विजय मांजरेकर बने थे दूसरे भारतीय बल्लेबाज

भारतीय टीम के लिए 55 टेस्ट मैच खेलने वाले विजय मांजरेकर दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जो कि हिट विकेट हुए थे। विंडीज के खिलाफ 1962 में पॉर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले टेस्ट में वो हिट विकेट आउट हुए थे। उन्होंने 1951 में कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अपने टेस्ट मैच के करियर में 55 टेस्ट खेले और 39.12 की औसत से 3208 रन बनाए थे। इन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में कुल 7 शतक जड़े थे। उन्होंने पहला शतक अपने करियर के दूसरे टेस्ट मैच मे इंग्लैण्ड के खिलाफ जड़ा था। इनके बेटे संजय मांजरेकर ने भी बाद में टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला और अब क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में विख्यात हैं।
दिलीप वेंगसरकर बने थे तीसरे भारतीय बल्लेबाज

भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता और दिग्गज खिलाड़ी रहे दिलीप वेंगसरकर साल 1977 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में हिट विकेट आउट हुए थे। नंबर-3 पर अपनी बल्लेबाजी के लिए विख्यात इस खिलाड़ी ने इस मैच में 115 गेंदों में 48 रन बनाए थे। सुनील गावस्कर ने इस मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक भी जड़ा था लेकिन टीम इंडिया महज 16 रनों से यह टेस्ट मैच हार गई थी। इन्होने कुल 116 टेस्ट खेले थे और 17 शतक की मदद से कुल 6868 रन बनाए थे। दिलीप वेंगसरकर ने 129 वन डे मैच भी खेले हैँ जिसमें उन्होंने 3508 रन बनाए और मात्र एक शतक बनाया है।
सबसे अधिक बार हिट विकेट का शिकार हुए मोहिंदर

मोहिंदर अमरनाथ भारत के एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो सबसे अधिक टेस्ट क्रिकेट में तीन बार हिट विकेट आउट हुए हैं। उनके नाम एक रिकार्ड यह भी है कि बाप और बेटे दोनों ही हिट विकेट हुए। जो अपने आप में अनोखा है। साल 1978 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज सरफराज़ नवाज़ की गेंद पर पहली पारी में हिट विकेट आउट हुए थे। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में इन्होंने 20 रनों का योगदान दिया था। यह मैच पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीता था। मोहिंदर अमरनाथ को आखिरकार कौन भारतीय क्रिकेट प्रशंसक भूलना चाहेगा। मोहिंदर वही खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत के 1983 विश्वकप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
लक्ष्मण भी हो चुके हैं हिट विकेट का शिकार

दुनिया की दिग्गजों टीमों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले वीवीएस लक्ष्मण भी इस अनोखे रिकार्ड से नहीं वंचित रहे हैंं। उनका भी नाम हिट विकेट होने वालो की सूची में रहा है। विदेशी पिचों पर भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाज साबित होने वाले वेरी-वेरी स्पेशल वीवी एस लक्ष्मण भी साल 2002 में विंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट में हिट विकेट आउट हुए थे। मर्वन डिल्लन ने उन्हें 130 रनों के स्कोर पर हिट विकेट आउट किया था। यह टेस्ट मैच ड्रा हुआ था और भारत ने श्रृंखला में 1-1 की बराबरी की थी।
हर रिकार्ड तोड़ने वाले कोहली भी हुए हैंं हिट विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम को शिखर पर पहुंचाने वाले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम भी यह रिकार्ड रहा है। टेस्ट मैच में भारतीय टीम के अभी तक के इतिहास अंतिम नाम विराट कोहली का है। साल 2016 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पिच की गहराई का इस्तेमाल करने के चक्कर में विराट भी हिट विकेट हो चुके हैं। इंग्लैंड के पहली पारी के 537 रनों के जवाब में उतरे टीम इंडिया के कप्तान के नाम भी है यह अनचाहा रिकॉर्ड। यह मैच ड्रा समाप्त हुआ था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
