कुलदीप यादव फिर बने हीरो, आयरलैंड के खिलाफ बनाया नया रिकॉर्ड

भारत ने आयरलैंड के टूर पर शानदार आगाज किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे की शुरुआत जीत के साथ हुई है। भारत ने बुधवार को आयरलैंड के साथ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में 76 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत इस श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गया है।
अपना 100वां टी-20 मुकाबला खेल रही भारतीय टीम के लिए यह जीत बड़ी अहम रही। टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने वाली आयरलैंड के लिए यह मंहगा साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों रोहित शर्मा (97) और शिखर धवन (74) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 209 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछे करते हुए आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई। रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल करियर का ये 15वां अर्धशतक है। रोहित-धवन के बीच पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी हुई, जो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
कुलदीप ने अपनी कलाई का बिखेरा जलवा
अपनी कलाई के बूते पर 4 विकेट लेने में अहम भूमिका कुलदीप यादव की रही। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से आयरलैंड की पूरी टीम 132 रन ही बना पाई। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी कलाई का जादू बिखेरते हुए 4 ओवर के स्पेल में महज 21 रन देकर 4 विकेट झटके। चार सफलता के साथ ही कुलदीप यादव ने अंतरराष्ट्रीय टी- 20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। उनके नाम जो रिकॉर्ड दर्ज हुआ है वह अभी तक कोई भी गेंदबाज़ नहीं कर पाया है। कुलदीप यादव अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रिस्ट स्पिनर बन गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव के नाम टी-20 क्रिकेट में 16 विकेट हो गए हैं। यह रिकॉर्ड पहले दक्षिण अफ्रीका के माइकल रिपोन के नाम था, जिन्होंने अपनी कलाई के बलबूते 15 विकेट चटकाए थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
