
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप को लेकर पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता के श्रीकांत ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि KL राहुल को नंबर 6 पर भेजना सही नहीं है।
“गंभीर, यह सही नहीं है” – Shrikant
के श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, “श्रेयस अय्यर अच्छी फॉर्म में हैं, यह भारत के लिए अच्छा संकेत है। लेकिन KL राहुल के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अक्षर पटेल ने 30-40 रन बनाए हैं, लेकिन राहुल को नीचे भेजना उचित नहीं है। उनका नंबर 5 पर शानदार रिकॉर्ड रहा है। अगर वह नंबर 6-7 पर बल्लेबाजी करेंगे तो 6-7 रन ही बना पाएंगे। यह उनके साथ अन्याय है।”
अक्षर पटेल को नंबर 5 पर भेजने की रणनीति सही?
टीम इंडिया ने सीरीज में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाए रखने के लिए अक्षर पटेल को नंबर 5 पर भेजा, जबकि KL राहुल को एक स्थान नीचे कर दिया गया। अक्षर ने 52 और 41 रनों की पारी खेली, जबकि राहुल के बल्ले से 2 और 10 रन निकले।
श्रीकांत ने इस पर चिंता जताते हुए कहा, “हां, मैच की स्थिति के हिसाब से कभी-कभी अक्षर को नंबर 5 पर भेजा जा सकता है, लेकिन इसे स्थायी रणनीति नहीं बनाया जा सकता। अगर आप लगातार ऐसी फेरबदल करेंगे तो किसी अहम मुकाबले में यह आपके खिलाफ जाएगा।”
रिषभ पंत को टीम में शामिल करने की सलाह
श्रीकांत ने सुझाव दिया कि यदि टीम को एक लेफ्ट-हैंडर की जरूरत है, तो अक्षर पटेल के बजाय रिषभ पंत को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे अक्षर से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर आप राहुल को नीचे भेज रहे हैं तो पंत को नंबर 6 पर खिलाएं। राहुल का आत्मविश्वास तोड़ना सही नहीं है। क्या यह उनके साथ न्याय है?”
KL राहुल का चैंपियंस ट्रॉफी टीम में स्थान खतरे में?
श्रीकांत ने यह भी अंदेशा जताया कि इस फैसले के कारण KL राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, “आपने Rishabh Pant को भी किनारे कर दिया है। मुझे लगता है कि तीसरे वनडे में पंत खेल सकते हैं और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भी नजर आएंगे। इस स्थिति में राहुल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।”
अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे वनडे में टीम मैनेजमेंट क्या बदलाव करता है और क्या KL Rahul को उनका पसंदीदा नंबर 5 का स्थान वापस मिलता है या नहीं।