इडेन गार्डेन में कोलकाता और दिल्ली की भिड़ंत आज, कोलकाता आंकड़ों में हावी

आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल के बीच इडेन गार्डेन में मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनों टीमें 08 बार भिड़ी हैं, जिसमें कोलकाता ने 07 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली केवल एक मैच में जीत हासिल कर सकी है। आईपीएल की अंकतालिका पर नजर डालें तो कोलकाता दूसरे नंबर पर काबिज है। टीम ने 06 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 04 मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं, दिल्ली की टीम 06 मैचों में से 03 मैच जीतकर छठवें नंबर पर बनी हुई है। इस तरह आज के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
यह खबर भी पढ़ें- श्रीसंत ने बेटी के साथ शेयर किया ये वीडियो, फैंस ने की तारीफ
पिछला मैच जीती थी दिल्ली
दोनों टीमों के बीच 30 मार्च को आईपीएल के इस संस्करण का पहला मैच खेला गया था। जिसका नतीजा सुपरओवर से निकला था। मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर कोलकाता को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था। मैच में आंद्रे रसेल ने 62, दिनेश कार्तिक ने 50 व क्रिस लिन के 20 रनों के बदौलत कोलकाता ने 185 रन बनाए थे। 186 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल की टीम पृथ्वी शॉ के 99 व श्रेयस अय्यर के 43 व शिखर धवन के 16 रनों की बदौलत केवल 185 रन ही बना सकी, जिसके बाद मैच सुपरओवर तक चला और दिल्ली की टीम ने मैच जीत लिया था। दोनों ही टीमें बराबरी पर नजर आ रही हैं, अब देखना यह होगा कि कौन जीत हासिल करता है।
यह खबर भी पढ़ें- धोनी ने बुजुर्ग महिला प्रशंसक से की मुलाकात, खुद ली सेल्फी
दिल्ली को रहेगी पृथ्वी शॉ से उम्मीद
क्रिकेट के उभरते खिलाड़ी पृथ्वी शॉ से दिल्ली की टीम को काफी उम्मीदें हैं। पृथ्वी ने भी टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास किया है। पृथ्वी ने 30 मार्च को खेले गए मैच में पृथ्वी ने 55 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली थी। हालांकि दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। मैच में पृथ्वी अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए थे। पृथ्वी शॉ वनडे में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें भविष्य का सचिन तेंदुलकर बताया जाता है।
यह रहेगी टीम
दिल्ली कैपिटल्स-
श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, कोलिन इंग्राम, हनुमा विहारी, हर्षल पटेल, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, संदीप लामिचाने, कागिसो रबाड़ा
किंग्स इलेवन पंजाब-
आर अश्विन, केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, सरफराज खान, मंदीप सिंह, हार्डस विलिजॉन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, एंड्रयू त्वे
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
