इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स बनी चैपिंयन

पूरी सीरीज में अधिकतर मैच जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 विकेट खोकर 9 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
चेन्नई के लिए काम आसान हो पाया सिर्फ और सिर्फ शेन वॉटसन की शानदार पारी की वजह से। 57 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाने वाले वॉटसन की तारीफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भी तारीफ की।
अपनी बेहतरीन पारी की वजह से टीम को मैच जीताने वाले वॉटसन ने आईपीएल के 13वें ओवर में यह कमाल किया। एक समय मैच बेहद रोमांचक स्थिति में था, तब यह कहना मुश्किल हो रहा था कि आईपीएल 2018 की चैंपियन चेन्नई बनेगी या फिर हैदराबाद। चेन्नई को 48 गेंदों में 75 रन की दरकार थी, तब तक उम्मीद की जा रही थी कि मजबूत गेंदबाजी आक्रमण वाली हैदराबाद कुछ कमाल करेगी और दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल करेगी।
मगर शेन वॉटसन के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने 13वें ओवर में संदीप शर्मा की जमकर धुनाई की और चेन्नई की जीत की कहानी लिख दी। वॉटसन ने संदीप शर्मा के एक ओवर में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से कुल 27 रन बनाए। यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। वहीं संदीप शर्मा के कैरियर पर ये ओवर सवाल उठा गया।
लुंगी एनगिडी भी इस क्लब में हुए शामिल
आईपीएल के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद के लिए ये ओवर भी काफी खला होगा। जिस ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने एक भी रन नहीं बनाने दिए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने हैदराबाद की पारी के दौरान चौथा ओवर किया, जिसमें उन्होंने एक भी रन खर्च नहीं किया। बड़ी बात यह रही कि एनगिडी के सामने स्ट्राइक पर आईपीएल 2018 के ऑरेंज कैप धारी हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन थे। इसी मेडन के साथ एनगिडी एक खास क्लब में शामिल हो गए। लुंगी एनगिडी आईपीएल फाइनल में मेडन ओवर करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। आईपीएल फाइनल में 8 साल के बाद किसी गेंदबाज ने मेडन ओवर डाला। मखाया एंटिनी ने साल 2008 के फाइनल में मेडन ओवर किया था। अगले साल यानी 2009 में रायन हैरिस ने मेडन ओवर किया और फिर 2010 में रविचंद्रन अश्विन ने यह कारनामा दोहराया। उल्लेखनीय है कि आईपीएल फाइनल के इतिहास में मेडन ओवर डालने वाले अश्विन एकमात्र स्पिनर गेंदबाज हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने की मुम्बई इंडियंस की बराबरी
दो वर्ष का वनवास झेलने के बाद पुन: वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड बनाया है। आईपीएल के 11वें सीजन की ट्राफी जीतने के बाद टीम ने ये खास रिकॉर्ड बनाया है। सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए सीएसके ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इसके पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस ही तीन बार इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब रही थी। मुंबई ने साल 2013, 2015 और 2017 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था और ये तीनों ही खिताब उसे रोहित शर्मा की कप्तानी में मिले हैं। रोहित के बाद अब धोनी भी चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार आईपीएल चैंपियन बना दिया है।
केन विलियमसन ने बनाया ये रिकॉर्ड
केन विलियमसन भले ही टूर्नामेंट न जीता पाए हो लेकिन उन्होंने ये खास उपलब्धि हासिल की। इस टूर्नामेंट के 16 मैचों में 735 रन बनाने वाले सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने ऑरेंज कैप हासिल किया जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टॉय (24 विकेट) को पर्पल कैप मिला। खास बात यह है कि किंग्स इलेवन प्रतियोगिता के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी। इसे बाद भी टॉय टॉप गेंदबाज रहे। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता को 1-10 लाख रुपये मिले। सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नरेन और स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन का पुरस्कार दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत को हासिल हुआ। परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन का पुरस्कार दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेंट बोल्ट को मिला जबकि आईपीएल फेयरप्ले अवार्ड मुंबई इंडियंस को हासिल हुआ। दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड भी हासिल किया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
