रोहित शर्मा: क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड्स का नया शहंशाह

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम आते ही दिमाग में क्रिकेट के उस बेहतरीन खिलाड़ी की छवि उभरती है, जो बेहद ही कम समय में टीम इंडिया का महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गया है। रोहित शर्मा का आज जन्मदिन है। वे आज 33 साल के हो गए हैं। उनका जन्म नागपुर (Nagpur) में 30 अप्रैल 1987 में हुआ था। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ पाना आसान नहीं हैं।
यह खबर भी पढ़ें- कोरोना वायरस: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर, रद्द हो सकता है ये टूर्नामेंट
वनडे में खेली 264 रनों की पारी
टीम इंडिया (Team India) का ये प्रमुख बल्लेबाज किस लेवल का खिलाड़ी है, ये बात आप उसके रिकॉर्ड्स को देखकर समझ सकते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट (OneDay Cricket) में एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने वर्ष 2014 में कोलकाता के ईडेन गार्डेन (Eden Garden) स्टेडियम में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने केवल 173 बॉल पर इतने रन बनाए थे। अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उनके 264 रनों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है।

लंबी पारियों के जाने जाते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को क्रिकेट के मैदान पर लंबी पारी खेलने के लिए जाना जाता है। अभी तक वनडे क्रिकेट (OneDay Cricket) में 29 शतक लगाने वाले रोहित अपने लंबे छक्कों के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट (OneDay Cricket) में 244 छक्के जड़े हैं। वहीं उनके चौकों की संख्या 817 है। एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के पास है। उन्होंने वर्ष 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 209 रनों की पारी के दौरान 16 छक्के मारे थे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वहीं उनके नाम सबसे ज्यादा चौके लगाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने एक पारी में 33 चौके लगाए थे।
यह खबर भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्डकप जिताने वाला ये खिलाड़ी आज पुलिस के रूप में निभा रहा जिम्मेदारी
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हिट
क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (OneDay Cricket) क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में ही हिट रहे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने से पहले ही टी-20 (T-20 Match) मैचों में शतक लगा दिया था। भारत में हुए पहले आधिकारिक टी-20 टूर्नामेंट में रोहित ने 4 अप्रैल 2007 को शतक लगा दिया था। इस मैच में रोहित ने मुंबई की ओर से खेलते हुए 101 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इतने रन बनाने के लिए केवल 45 गेंद खेली। टी-20 मैचों में भी रोहित का दबदबा कायम रहा है। अभी तक उन्होंने 108 अंतरराष्ट्रीय टी-20 (International T-20 Match) मैच खेले हैं, जिसमें वे 2773 रन बना चुके हैं।
जानिए कब-कब लगाए दोहरे शतक
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पहला दोहरा शतक 2 नवंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बेंगलुरु में लगाया था। इसके बाद उन्होंने कोलकाता में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को दोहरा शतक लगाया था। इस दौरान उन्होंने 264 रनों की पारी खेली थी। वर्ष 2017 में रोहित ने पंजाब (Punjab) के मोहाली में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 13 दिसंबर 2017 को 208 रनों की पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया था। ऐसे ही चलता रहा तो दोहरे शतक के मामले में रोहित शर्मा ऐसा रिकॉर्ड रच देंगे, जिसे किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ना मुमकिन नहीं होगा।
यह खबर भी पढ़ें- पहली बार टले ओलंपिक, हर चालीस साल बाद लगता है 'ग्रहण', जानें इतिहास

शानदार बल्लेबाज हैं रोहित
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में खेला है। उनकी बल्लेबाजी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक 224 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 49.27 की औसत से 9115 रन बनाए हैं। उनके नाम 29 वनडे शतक दर्ज हैं। वहीं उन्होंने 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में 46.54 की औसत से 2141 रन बनाए हैं। रोहित ने टेस्ट मैचों में 6 शतक भी लगाए हैं। अभी तक रोहित 108 अंतरराष्ट्रीय टी-20 (International T-20 Match) मैचों में 2773 रन बना चुके हैं। इसके अलावा रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के भी प्रमुख खिलाड़ी हैं।
रोहित शर्मा के कुछ खास रिकाॅर्ड
तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं
वनडे में विश्व का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 264 बनाने का कीर्तिमान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 8 बार 150 रन बनाने वाले खिलाड़ी
वनडे क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक 16 छक्के
वनडे क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक 33 चौके
सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में तीसरे भारतीय बल्लेबाज, सचिन और विराट के बाद आता है नंबर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरा स्थान
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 बार 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी
अपनी पहली ही टेस्ट सिरीज में मैन ऑफ द सिरीज का खिताब
एक टेस्ट सिरीज में सबसे ज्यादा 19 छक्कों का रिकॉर्ड
वनडे और टेस्ट दोनों में ही दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
