वीरू के इस फॉर्मूले की वजह से हरमनप्रीत है महिला टीम की सहवाग

पुरुषों के बाद अब महिलाओं ने भी भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत में हरमनप्रीत कौर ने अहम भूमिका निभाई और उन्होंने शानदार नाबाद 171 रनों की पारी खेली।
सहवाग को अपना आदर्श मानती हैं हरमनप्रीत
सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर की 112 गेदों में 171 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत भारतीय टीम ने छह बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराया। अब 23 जुलाई को फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से लॉडर्स होगा। हरमनप्रीत कौर खेल के मैदान में टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती हैं। वह वीरू के 'बॉल देखो, हिट करो' के फॉर्मूले को यकीन करने में यकीन करती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिफ्टी पूरी होने के बाद अगली 26 गेंदों में बिजली की गति से उन्होंने सैकड़ा जड़ा। उसके बाद के 71 रनों के लिए महज 25 गेंद खर्च कीं।
90 गेंदों में ठोका शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत ने 12 चौके और दो छक्के की मदद से महज 90 गेंदों में शतक ठोका। यह उनका तीसरा वनडे शतक है, इसके साथ ही यह महिला वनडे क्रिकेट में पांचवां सबसे बड़ा निजी स्कोर भी है। पंजाब के मोगा जिले में आठ मार्च, 1989 को हरमनप्रीत कौर का जन्म हुआ। उनको क्रिकेट के अलावा फिल्में देखने और कार चलाने का शौक है। बॉलीवुड फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे उनकी पसंदीदा फिल्मों में शुमार है।
इस मैच में हरमन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
1- ICC वुमंस वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज के मैचों में किसी भी वुमन प्लेयर का बनाया यह सर्वाधिक स्कोर है।
2 - वुमंस वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज के मैचों में सेन्चुरी लगाने वाली दुनिया की दूसरी वुमन क्रिकेटर भी बन गई हैं। इससे पहले ये कारनामा केवल ऑस्ट्रेलिया की करेन रॉल्टन ने किया था। जिन्होंने 2005 के वर्ल्ड कप के फाइनल में 105 रन बनाए थे।
3- वनडे के इतिहास में ये किसी भी इंडियन वुमन प्लेयर का बनाया दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। उनसे आगे केवल दीप्ति शर्मा हैं जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 188 रन बनाए थे।
4 - हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप में 150+ रन बनाने वाली पहली इंडियन वुमन क्रिकेटर भी बन गई हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था जिन्होंने पिछले मैच में 109 रन बनाए थे।
5- इस मैच में हरमन ने भारत के कुल स्कोर के 60.85% रन अकेले बनाए। जो कि वुमंस वनडे की हिस्ट्री में तीसरा सबसे बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन है। इस मामले में पहले नंबर पर श्रीलंका की चमारी अटापट्टू हैं जिन्होंने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के 257 रन के स्कोर में से 178* रन बनाए थे।
हरमनप्रीत का क्रिकेट करियर
28 वर्षीया हरमनप्रीत ने 2009 में पहला वनडे खेला। 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में अपना पहला शतक जड़कर उन्होंने महिला क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। इसके अलावा वह बिग बैश लीग की सिडनी थंडर्स टीम का हिस्सा हैं। सिडनी थंडर्स के साथ जुड़ने वाली वह पहली भारतीय क्रिकेटर हैं। इसके अलावा हरमनप्रीत सरे स्टार्स से जुड़ने वाली भी पहली भारतीय बनीं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
