इडेन गार्डेन में आज भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल को लेकर माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है। जैसे जैसे मैच आगे बढ़ रहे हैं दर्शकों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डेन स्टेडियम में आईपीएल किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों की भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमें अपने शुरुआती मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी हैं।
यह खबर भी पढ़ें- अश्विन के खिलाफ सोशल मीडिया पर गुस्सा, बटलर ने भी ऐसे लिया बदला
दोनों टीमों ने जीते हैं पहले मैच
पंजाब और कोलकाता दोनों ही अपने शुरुआती मैच जीत चुके हैं। कोलकाता का पहला मुकाबला सनराइजर्स के साथ हुआ था। इसमें कोलकाता के बल्लेबाज नीतीश राणा और आंद्रे रसेल से अच्छी पारियां खेली थीं। मैच में सनराइजर्स ने कोलकाता को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे बल्लेबाजों ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया था। नीतीश राणा, आंद्रे रसेल और रॉबिन उथप्पा ने बेहतरीन पारियों से टीम को जीत दिलाई थी। वहीं अपने पहले मैच में पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ था। किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल के 79 रन व सरफराज खान की 46 रनों की पारी की बदौलत 184 रन बनाए थे। जिसे राजस्थान की टीम नहीं बना सकी।
यह खबर भी पढ़ें- धोनी ने की अपनी बेटी से छह भाषाओं में बात, वीडियो वायरल
विवाद से उबरना चाहेंगे अश्विन
राजस्थान टीम के कप्तान आर अश्विन पिछले मैच में जॉस बटलर को मांकडिंग करने के लिए चर्चा में आ गए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आक्रोश उमड़ पड़ा था। हर कोई उन्हें गलत बता रहा था। हालांकि अश्विन नियमों का हवाला देकर खुद को सही साबित करने की कोशिश करते रहे, लेकिन उन्हें खेल भावना का सम्मान न करने वाला खिलाड़ी बताया गया। अश्विन इस मुद्दे को लेकर बेहद तनाव में होंगे। आज के मैच में उनके प्रदर्शन पर इस विवाद का असर पड़ सकता है।
यह होगी टीम
कोलकाता नाइट राइडर्स -
दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, सुनील नारायण, शुभमन गिल, नीतिश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, लोकी फर्ग्यूसन।
किंग्स इलेवन पंजाब -
आर अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह, सैम करेन, मुजीब उर रहमान, एंड्रू टाई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
