SRH की मालिक Kavya Maran ने 1094 करोड़ में खरीदी नई क्रिकेट टीम, ‘The Hundred’ में रखा कदम

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालिक और सन ग्रुप की डायरेक्टर काव्या मारन ने क्रिकेट जगत में एक और बड़ा निवेश किया है। उन्होंने इंग्लैंड की ‘The Hundred’ लीग में खेल रही नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। इस डील की कीमत 1094 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

IPL से ‘The Hundred’ तक काव्या मारन का सफर

काव्या मारन के परिवार की कंपनी सन ग्रुप ने 2012 में SRH को 85 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद उनकी टीम ने 2016 में आईपीएल खिताब जीता और 2024 के सीजन में फाइनल तक पहुंची। इसके अलावा, उन्होंने 2022 में SA20 लीग की सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम भी खरीदी थी, जिसने दो बार SA20 का खिताब जीता

‘The Hundred’ में निवेश करने वाली तीसरी IPL टीम

काव्या मारन की SRH, तीसरी IPL फ्रेंचाइज़ी बन गई है जिसने इंग्लैंड की ‘The Hundred’ लीग में निवेश किया है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी इस लीग में टीम खरीदी थी। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम इंग्लैंड के यॉर्कशायर काउंटी पर आधारित है और अब इसमें काव्या मारन की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी होगी।

काव्या मारन का प्रभाव बढ़ा

काव्या मारन के इस बड़े निवेश से क्रिकेट जगत में उनका प्रभाव और भी बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति करीब 409 करोड़ रुपये है। क्रिकेट के प्रति उनका जुनून और लगातार बढ़ता निवेश उन्हें दुनिया के शीर्ष क्रिकेट टीम मालिकों में शामिल कर रहा है।

क्रिकेट जगत में बढ़ता भारतीय प्रभाव

IPL टीम मालिकों का ‘The Hundred’ में निवेश, भारतीय क्रिकेट की वैश्विक उपस्थिति को और मजबूत कर रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि काव्या मारन की रणनीति नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को कितनी सफलता दिला पाती है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.