करुण के तिहरे शतक पर सहवाग का ट्वीट, वेलकम! 'अकेला फील कर रहा था'

चेन्नई टेस्ट की नाबाद 303 की पारी से पहले उनके खाते में 2 टेस्ट मैचों में केवल 17 रन थे। वैसे तो करुण का जन्म राजस्थान में हुआ है लेकिन वो कर्नाटका की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं और दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम का हिस्सा हैं।
करुण ने वो कारनामा कर दिखाया जो दिल्ली डेयरडेविल्स के ही पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग पहले दो बार कर चुके हैं। करुण नायर ने इस सीरीज में मोहाली टेस्ट के दौरान डेब्यू किया। अपने तीसरे टेस्ट में आते-आते वो आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम में खौफ तो अपनी टीम के लिए स्टार बन चुके हैं। तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे नायर का यह पहला टेस्ट शतक था और पहले शतक के तौर पर तीहरा शतक लगाने वाले वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
मां-बाप को गर्व
करुण ने बनाए कई रिकॉर्ड
करुण नायर की इस पारी में कई रिकॉर्ड भी बने। करुण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के पास था। कोहली ने इसी सीरीज में मुंबई टेस्ट मैच में 235 रनों की पारी खेल यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसके अलावा करुण दुनिया के तीसरे और भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले शतक के तौर पर तिहरा शतक लगाया है।
करुण के तिहरे शतक पर सहवाग का ट्वीट
पीएम मोदी ने दी बधाई
तिहरे शतक की खुशी
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
