टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को एक बार फिर भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। रविवार को हुए मुकाबले में भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की। इस बीच, मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर ऐसी टिप्पणी की, जिससे बवाल मच गया।
कामरान अकमल ने जब अर्शदीप सिंह के धर्म का मजाक उड़ाया तो हरभजन सिंह भी भड़क गए। आखिरी में कामरान को बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी। जानिए क्या है पूरा माजरा-
अर्शदीप पर क्या कहा था कामरान अकमल ने
भारत-पाक मैच के दौरान कामरान अकमल पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर गेस्ट पैनल में थे। मैच का आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह को दिया गया, जिसमें पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी।
अर्शदीप के ओवर शुरू करने से पहले कामरान ने कहा, ‘कुछ भी हो सकता है…देखें आखिरी ओवर करना अर्शदीप सिंह ने है। वैसे उसका लय नहीं है। वैसे भी पाजी 12 बज गए हैं। अकमल ने पंजाबी शैली में यह बात कही, जिसे सुनकर पैनल में मौजूद अन्य एक्सपर्ट भी हंसने लगे।
भड़के भज्जी ने कही ये बात
अकमल का वीडियो सामने आने के बाद हरभजन सिंह भड़क गए। भज्जी ने कहा, ‘लख दी लानत तेरे कामरान अकमल.. अपना गंदा मुंह खोलने से पहले आपको सिखों का इतिहास जानना चाहिए। हम सिखों ने आपकी माताओं और बहनों को विदेश आक्रांताओं से बचाया था। तब भी 12 ही बजा था। आपको शर्म आनी चाहिए।’
….और अकमल ने मांगी माफी
मामले बढ़ता देख कामरान ने माफी मांग ली। उन्होंने एक्स पर लिखा- मुझे अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा खेद है और मैं ईमानदारी से हरभजन सिंह और सिख समाज से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का अत्यंत सम्मान करता हूं और मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं सचमुच माफी चाहता हूं।