ICC चेयरमैन बने जय शाह, भारत का फिर बढ़ा दबदबा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)के लिए चुने जाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। वहीं, जय शाह आईसीसी के सबसे कम उम्र के चेयरमैन भी बन गए हैं। वह ग्रेग बार्कल की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होगा। बार्कल ने चेयरमैन पद की रेस से खुद को अलग कर लिया था। 35 वर्षीय शाह एक दिसंबर को कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने इतिहास रच दिया है। 

आईसीसी के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में 17 वोट होते हैं जिसमें विजेता के लिए 9 मत का साधारण बहुमत (51%) आवश्यक है। इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए निवर्तमान के पास दो-तिहाई बहुमत होना आवश्यक था। शाह आईसीसी बोर्ड में सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक रहे हैं। वह फिलहाल आईसीसी की शक्तिशाली वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप समिति के प्रमुख हैं। वह 2022 में इस उप समिति के अध्यक्ष बने थे। जय शाह को अब बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा जिस पर वह 2019 से काबिज हैं। बोर्ड की आमसभा की बैठक अगले महीने या अक्टूबर में होगी।

बीसीसीआई पद पर जय शाह की तनख्वाह

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड में अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद ‘मानक’ पद के तहत आते हैं। इन पदों पर कार्य करने वाले लोगों की कोई फिक्स तनख्वाह नहीं होती है। इन अहम पदों पर कार्य करने वाले लोगों को बोर्ड की तरफ से काम करने के लिए खर्चा प्राप्त होता है। कामकाज के दौरान इन्हें कई तरह के भत्ते और खर्चे दिए जाते हैं।

मानक पदाधिकारी जब अपने पद पर रहते हुए आईसीसी मीटिंग या भारतीय टीम से जुड़े किसी कार्य के लिए विदेशी दोरौं पर जाते हैं तो उन्हें प्रत्येक दिन के लिए 1000 डॉलर (भारतीय रूपये में करीब 82 हजार) भत्ते के रूप में प्राप्त होते हैं।जब मानक पदाधिकारी यात्रा करते हैं तो बोर्ड की तरफ से यात्रा के दौरान उनके सुख सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाता है। हवाई जहाज से यात्रा के दौरान उन्हें हमेशा फर्स्ट क्लास की सुविधा प्रदान की जाती है।

विदेशी यात्राओं की तरह ही जब वह देश में बैठकों के लिए जाते हैं तो उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 40 हजार रूपये भत्ते के रूप में दिया जाता है। साथ ही साथ बिजनेस क्लास में यात्रा करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है। बैठक से इतर अगर वह किसी काम के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर का दौरा करते हैं तो उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 30 हजार रूपये भत्ते के रूप में प्राप्त होते हैं। यहां तक उनको छूट मिलती है कि वह अगर कोई होटल बुक करते हैं तो उसका आने वाला सारा खर्च बोर्ड ही उठाता है।

आईसीसी पद पर आखिर कितना कमाएंगे जय शाह

जिस तरह बीसीसीआई की तरफ से मानक पदों पर कार्य करने वाले अधिकारियो को कोई तनख्वाह नहीं मिलता हैं बल्कि उन्हें कार्य करने के लिए भत्ते और खर्चे दिए जाते हैं। ठीक उसी प्रकार आईसीसी में भी मानक पदों पर काबिज लोगों की कोई फिक्स तनख्वाह नहीं होती है बल्कि उनकी यात्राओं, मीटिंग इत्यादि चीजों के लिए भत्ते और खर्चे दिए जाते हैं। हालांकि, आईसीसी की तरफ से आज तक यह नहीं बताया गया है कि वह अपने अधिकारियों को यात्रा, मीटिंग या अन्य सुविधाओं के लिए कितने रूपये प्रदान करता है।

हमारा लक्ष्य क्रिकेट को और भी प्रसिद्ध बनाना है : जय शाह

आईसीसी अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद जय शाह ने क्रिकेट की वैश्विक पहुंच और लोकप्रियता को आगे बढ़ाने का इरादा व्यक्त किया। शाह ने कहा, “आईसीसी अध्यक्ष पद पर चुने जाने से मैं अभिभूत हूं। मैं वैश्विक क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं जहां कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, नई तकनीकि अपनाने को बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख कार्यक्रमों को नए वैश्विक बाजारों में पेश करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।

हमारा लक्ष्य क्रिकेट को और भी प्रसिद्ध बनाना है। हमने काफी सीख ली है लेकिन हमें और भी विचार करने की जरूरत है जिससे क्रिकेट को दुनियाभर में और पसंद किया जाए। लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करना इस बात को दर्शाता है कि क्रिकेट का विकास हो रहा है। मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा।”

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.