जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों को अब आगे बढ़ाएंगे इरफान पठान

टीम इंडिया के ऑलराउडर खिलाड़ी इरफान पठान अब जम्मू कश्मीर में क्रिकेट की नर्सरी तैयार करेंगे। वे यहां के खिलाड़ियों को अब राष्ट्रपटल पर लाएंगे। जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ ( जेकेसीए) ने 2018-19 सत्र के लिए कोच-सह-मेंटर नियुक्त किया है।
जेकेसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिक बुखारी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, वह( पठान) एक साल तक हमारी टीम के कोच- सह- मेंटर रहेंगे।' 33 वर्षीय पठान ने टीम इंडिया के लिए 2003 से 2012 तक 29 टेस्ट, 120 एकदिवसीय और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। पठान पिछले दो घरेलू सत्र में बड़ौदा टीम के कप्तान थे।
शुरू कर दिया काम
नियुक्त होने के बाद इरफान पठान ने काम यहां के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को शेर- ए- कश्मीर स्टेडियम में युवा क्रिकेटरों से बातचीत कर अगले स्तर पर पहुंचने के लिए उन्हें अपनी खेल पर कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। बता दें कि पठान राज्य की टीम को कोचिंग देने के अलावा राज्य के विभिन्न भागों में क्रिकेट के विकास के लिए युवाओं को प्रशिक्षित भी करेंगे। पठाने राज्य के युवा क्रिकेटरों से बातचीत करते हुए कहा, मैं यहां आपके लिए आया हूं और राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर छिपे हुए टैलेंट की तलाश करूंगा। यहां मेरा काम यहां खिलाड़ी और मेंटर के रूप में जम्मू कश्मीर क्रिकेट का विकास करना है।
एक साल रहेंगे जम्मू कश्मीर के साथ
हालांकि अभी इरफान पठान जम्मू कश्मीर के साथ एक साल के लिए टीम से जुड़े रहेंगे। अगर यहां से बेहतर काम हुआ तो फिर वे आगे भी काम करेंगे। फिलहाल बोर्ड ने अभी से राज्य में क्रिकेट के विकास की योजना तैयार करनी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, हमने अभी से योजना पर काम करना शुरू कर दिया है जल्दी ही हम लय हासिल कर लेंगे। जम्मू कश्मीर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हमें उन्हें ढूंढकर मंच उपलब्ध कराना है। टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर इस योजना को सफल बनाना है।
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिशन ने छीन ली थी कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम से लम्बे समय से बाहर चल रहे इरफान पठान घरेलू क्रिकेट माध्यम से लय लाने का प्रयास कर रहे थे, वे बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेल रहे थे। वे कप्तान की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन पिछले सीजन अचानक से बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने बदलाव करते हुए दो मैचों के बाद पठान को कप्तानी के साथ-साथ टीम से बाहर कर दिया था। इसके बाद उन्हें सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया। टीम की तरफ से उन्हें शामिल ही नहीं किया गया। इसके बाद पठान ने बीसीए से एनओसी देने का आग्रह किया था। इस दौरान इरफान पठान ने कई टीमों से संपर्क साधा था। ऐसे में उन्होंने अंततः जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन का दामन थाम लिया। बता दें कि इस बार इरफान पठान आईपीएल में भी नहीं खेल रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
