40 से अधिक उम्र में वसीम ने जड़ा दोहरा शतक, उनके नाम हुआ अनोखा रिकार्ड

ईरानी कप का मैच विदर्भ और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच खेला जा रहा हैं। दोनों टीमों के बीच ईरानी कप का यह मुकाबला पहली बार रणजी जीतकर इतिहास रचने वाली विदर्भ के घरेलू मैदान नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला जा रहा हैं। ईरानी कप का आगाज मेजबान विदर्भ की टीम के कप्तान फैज़ फजल के टॉस जीतने के साथ हुई। फैज़ फजल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला एकदम सही साबित हुआ और टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 289 रनों का स्कोर बनाया। पहले दिन नाबाद वसीफ जाफर ने 113 रन बनाए थे और दिन भी उनका बल्ला बोला और उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया। अपना 242वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे वसीम जाफर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह आठवां दोहरा शतक रहा। अपने दोहरे शतक के साथ ही वसीम जाफर ने एक बड़ा कीर्तिमान भी रच डाला।
सबसे अधिक उम्र में सीके नायडू ने जड़ा था दोहरा शतक
वसीम जाफर ने 40 साल 26 दिन की उम्र में दोहरा शतक जमाया। इनसे पहले सी के नायडू ने 1945/46 में 50 साल 142 दिन की उम्र में दोहरा शतक जड़ा था। डीबी देवधर ने 48 साल 306 दिन की उम्र में 1940/41 में, 1957/58 में विजय हजारे ने 43 साल, 2 दिन और 1957/58 में वीनू मानकड ने 40 साल 272 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाया था। अब वसीम जाफर ने भी 40 वर्ष की उम्र पार के बाद दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा है। 40 की उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले वे भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं।
वसीम ने घरेलू क्रिकेट में बनाए 18000 रन

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वसीफ जाफर ने आज यहां ईरानी ट्रॉफी मैच के दौरान प्रथम श्रेणी मैचों में 18,000 रन पूरे किए इस विशिष्ट क्लब में शामिल होने वाले जाफर छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, विजय हजारे ने भी फर्स्ट क्लास करियर में 18000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 25834 रन बनाकर सुनील गावस्कर टॉप पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 25396 रन बनाए हैं। वैसे वसीम जाफर ने यह आंकड़ा विदर्भ की ओर से शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया) के खिलाफ खेलते हुए 176वां रन पूरा करते ही वे इस जादुई आंकड़े तक पहुंचे। जाफर का यह 242वां प्रथम श्रेणी मैच है तथा उन्होंने लगभग 50 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाये हैं। उनके नाम पर 53 शतक और 86 अर्धशतक शामिल हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
