आईपीएल में ऐसा कमाल करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स बनी इकलौती टीम

बेहतरीन फार्म में चल रही चेन्नई सुरपकिंग्स ने इस सीजन में एक कमाल करके इतिहास रच दिया है। रविवार की रात को आईपीएल के 47वें मैच में मुम्बई इंडियंस के हारने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स से अंतिम चार में जगह बना ली है।
बेहतरीन फार्म में चल रही चेन्नई सुरपकिंग्स ने इस सीजन में एक कमाल करके इतिहास रच दिया है। रविवार की रात को आईपीएल के 47वें मैच में मुम्बई इंडियंस के हारने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स से अंतिम चार में जगह बना ली है।
बता दें कि मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स ने हरा दिया है। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। ऐसा इसलिए, क्योंकि तीन टीमें मुंबई इंडियंस ( MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली डेयरडेविल्स ( DD) चेन्नई को प्वाइंट्स के मामले में अब पछाड़ नहीं सकते। उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) में से कोई एक ही 16 अंक हासिल कर सकता है, दोनों नहीं।
इस तरह अब चेन्नई सुपरकिंग्स पहुंचने में कामयाब रही है। इस तरह दो बार की चैंपियन चेन्नई की टीम ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी इकलौती टीम बन गई, जिसने आईपीएल के जिस भी सीजन में मुकाबला किया, प्रत्येक में प्लेऑफ (अंतिम चार) के लिए क्वालिफाई किया। बता दें कि दो साल तक टीम आईपीएल में भाग नहीं ले पाई थी। लेकिन इस बार फिर से टीम ने धमाकेदार वापसी की है।
2008 से 2018 तकः IPL के सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन
2008 - प्लेऑफ में पहुंची (फाइनल में हारी)
2009 - प्लेऑफ में पहुंची (चौथे स्थान पर रही)
2010 - प्लेऑफ में पहुंची (चैंपियन बनी)
2011 - प्लेऑफ में पहुंची (चैंपियन बनी)
2012 - प्लेऑफ में पहुंची (फाइनल में हारी)
2013 - प्लेऑफ में पहुंची (फाइनल में हारी)
2014 - प्लेऑफ में पहुंची (तीसरे स्थान पर रही)
2015 - प्लेऑफ में पहुंची (फाइनल में हारी)
2018 - प्लेऑफ में पहुंची, मुकाबला जारी
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
