जाते-जाते अपनी चमक छोड़ गए दिल्ली के खिलाड़ी, बेहतरीन टीम को हराया

आईपीएल के इस पूरे सीजन में दिग्गज टीमों-टीमों को हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। आसान से लक्ष्य में दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को मौका पत्ते खोलने का नहीं दिया और 34 रनों से मात दे दी। इस मैच में दिल्ली ने शानदार टीम गेम दिखाया और CSK क टीम को 163 रन के लक्ष्य तक पहुंचने का कोई मौका नहीं दिया।
दिल्ली की धीमी रही शुरुआत

चेन्नई से पहले पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद दिल्ली डेयर डेविल्स ने आखिरी ओवरों में ऑलराउंडर विजय शंकर (नाबाद 36 रन,, 28 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और हर्शल पटेल (नाबाद 36 रन,16 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) की तेज-तर्रार बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य रखा। प्लेऑफ से बाहर हो चुकी दिल्ली इस मैच को अपने सम्मान के लिए जीतना चाहती थी। लेकिन कोटला की पिच का मिजाज आज धीमा नजर आया, जिस पर बल्लेबाजों को शॉट कनेक्ट करने में दिक्कत पेश आ रही थी। पृथ्वी शॉ (17) रन बनाकर ही पविलियन लौट चुके थे और ऐसे में डेयरडेविल्स 9 ओवर में 1 विकेट गंवाकर सिर्फ 60 रन ही जोड़ पाए। ऋषभ पंत (26 बॉल में 38) के अलावा दिल्ली का कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाया। 14.4 ओवर में 97 के स्कोर पर पृथ्वी के बाद, श्रेयस अय्यर (19), पंत (38), मैक्सवेल (5) और अभिषेक शर्मा (2) खराब शॉट सिलेक्शन के कारण पविलियन लौट चुके थे। लेकिन बाद में शंकर और हर्शल ने कमाल कर दिया।
आखिर अंबाती रायुडू ने किया कमाल
इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी में छाए सीएसके के अंबाती रायुडू ने शुक्रवार को भी कमाल किया। उनकी बल्लेबाजी के क्या कहने अंबाती रायुडु के! बॉलर स्पिनर हो या पेसर। फील्डर 30 गज के घेरे के बाहर हों, या अंदर, अंबाती रायुडु के बल्ले पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। जहां मर्जी होती है, वहां गेंदबाज को भेज देते हैं। उनके इसी कमाल का नतीजा रहा कि उन्होंने 29 बॉल पर 4 चौके और इतने ही छक्के जड़ते हुए बना डाले पूरे 50 रन। 10 ओवर में 70 रन के स्कोर पर जब रायुडू आउट हुए, तो इन 70 में 50 रन का योगदान उनके ही बैट से था। यह इस सीजन में रायुडू ने तीसरी फिफ्टी जड़ी।
और फिर आ गए सारे सितारे जमीं पर!
शुक्रवार की रात का मैच चेन्नई की टीम हमेशा के लिए भूलना चाहेगी। जिस तरीके का उसकी टीम का प्रदर्शन रहा, वह पूरे सीजन में दाग लगाने जैसा रहा। दिग्गज टीमों को मात देकर नंबर वन तक पहुंचने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम कुछ खास नहीं कर पाई। चेन्नई के एक से एक दिग्गज बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों के आगे ढेर हो गए। आसान भरे लक्ष्य को टीम के सुपरस्टार रन बटोरने में नाकाम साबित हुए। कप्तान धोनी जहां 23 गेंदों पर 17 ही रना बना सके, तो सुरेश रैना ने 18 गेंदों पर 15 रन का योगदान किया। इसके अलावा ब्रावो और सैम बिलिंग्स भी नहीं चले। जडेजा ने 18 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाकर कोशिश की, लेकिन ऊंट के मुंह में जीरे जैसी ही थी। इस धीमे प्रयास का नतीजा यह रहा कि चेन्नई जीत से मीलों पीछे रह गया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
