आईपीएल 2024 का फाइनल मैच आज खेला जाएगा। रविवार (26 मई) को कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। अब देखना है फाइनल टक्कर में कोलकाता की टीम जीतती है या सनराइजर्स की टीम विजयी होती है.
सनराइजर्स हैदराबाद 2021 में आखिरी, 2022 में आठवें और 2023 में फिर आखिरी स्थान पर रही थी। केकेआर पिछले दो सीजन में सातवें स्थान पर रही थी। SRH ने आईपीएल में एक विदेशी तेज गेंदबाज को खरीदने के लिए नीलामी के रिकॉर्ड तोड़ दिए और उसे अपना कप्तान बना लिया। केकेआर ने बदले में एक तेज गेंदबाज के लिए एसआरएच की रिकॉर्ड बोली को तोड़ दिया। सनराइजर्स ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट-वनडे कप्तान पैट कमिंस के लिए 20.50 करोड़ रुपये खर्च किए। दूसरी ओर, नाइटराइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इस मैच में कमिंस और स्टार्क आमने-सामने होंगे।
केकेआर की टीम में हो सकता है बदलाव
जब तक कोई दिक्कत न हो, केकेआर के उसी संयोजन के साथ खेलने की संभावना है जिसने क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स को हराया था. नीतीश राणा और वैभव अरोड़ा के इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अंदर और बाहर होने की संभावना है. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वे पहले बल्लेबाजी करते हैं या गेंदबाजी करते हैं.