आईपीएल 2024 : संजीव गोयनका पर फूटा फैंस का गुस्सा

8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जोइंट्स की भिड़ंत थी। मैच हैदराबाद में था जिसमें लखनऊ सुपर को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।  ड्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर 58 गेंदों में 166 रन का रिकॉर्डतोड़ टारगेट हासिल कर लिया, जो पुरुषों के टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा दस ओवर का स्कोर है।

इस बीच लखनऊ सुपरजायंट्स का ऐसा लचर प्रदर्शन देखकर टीम के मालिक संजीव गोयनका बुरी तरह भड़क गए। मैच के बाद उन्होंने कप्तान केएल राहुल को बुरी तरह फटकार लगाई। इस दौरान गोयनका बेहद गुस्से में नजर आ रहे थे।

इस बीच जैसे ही टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर पहुंचे, राहुल वहां से निकल गए। अब सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका को अपने रवैये के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों का मानना है कि निराशा दिखाने और खिलाड़ियों से बात करने का एक तरीका होता है, जिसका ध्यान नहीं रखा गया। अब खराब प्रदर्शन के बावजूद लोग सोशल मीडिया पर केएल राहुल के सपोर्ट में उतर आए हैं और गोयनका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.