आज होगा मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन में मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी

आईपीएल का खुमार धीरे-धीरे पूरे देश पर चढ़ने लगी है। सभी टीमों के शुरुआती मुकाबले हो चुके हैं। आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मुंबई इंडियंस व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ने अभी तक 2-2 मैच खेले हैं। दोनों ही टीमें एक-एक मैच में जीत दर्ज कर चुकी हैं, वहीं एक-एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई इंडियंस 5वें स्थान पर है।
यह खबर भी पढ़ें- आज ही के दिन सहवाग ने बनाया था यह रिकॉर्ड, जानिए क्यों खास हैं वीरू
पिछला मैच जीत चुकी है मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला मैच जीत लिया था, लेकिन मैच काफी विवादित रहा था। मैच खराब अंपायरिंग का शिकार बना था। जिसको लेकर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा 48, सूर्यकुमार यादव 38 व हार्दिक पंड्या के 32 रनों की बदौलत 187 का स्कोर खड़ा किया था। जिसे रॉयल चैलेंजर्स की टीम बना नहीं सकती और 06 रनों से मैच हार गई। मैच में एबी डिविलयर्स ने 70, विराट कोहली ने 46 व पार्थिव पटेल ने 31 रनों की पारी खेली। टीम 20 ओवर में केवल 181 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकती थी पंजाब
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब का पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ था। जिसमें उसको हार का सामना करना पड़ा था। मैच में कोलकाता ने पंजाब को 219 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पंजाब की टीम केवल 190 रन ही बना सकी। मैच में कोलकाता की ओर से रॉबिन उथप्पा ने 67, नीतीश राणा ने 63 और आंद्रे रसेल ने 48 रनों की शानदार पारी खेली थी। 219 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम डेविड मिलर 59, मयंक अग्रवाल 58 व मंदीप सिंह के 33 रनों की बदौलत केवल 190 रन ही बना सकी।
यह खबर भी पढ़ें- श्रीसंत ने बेटी के साथ शेयर किया ये वीडियो, फैंस ने की तारीफ
रोहित और क्रिस गेल पर रहेगी नजर
मैच जीतने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम जसप्रीत बुमराह हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा पर निर्भर करेगी। पिछले मैच में रोहित शर्मा ने 48 रनों की अच्छी पारी खेली थी। वहीं पंजाब की ओर से क्रिस गेल को फिर से तूफानी और बड़ी पारी खेलनी होगी। टीम केएल राहुल और मोहम्मद शमी की बदौलत मैच जीतने का प्रयास करेगी।
यह रहेंगी टीम
किंग्स इलेवन पंजाब
डेविड मिलर, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, क्रिस गेल, आर अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह, सैम करेन, मुजीब उर रहमान, एंड्रू टाई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युवराज सिंह, इविन लेविस, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, जयंत यादव, बेन कटिंग, सूर्यकुमार यादव, पंकज जायसवाल, मयंक करकंडे
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
