सातवीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स, हैदराबाद की अभी भी उम्मीद कायम

चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी ने बल्लेबाजी के लिये मुश्किल परिस्थितियों में अपने कौशल का शानदार उदाहरण पेश करके नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को आईपीएल-11 के फाइनल में पहुंचा दिया। इस तरह से महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में सातवीं बार टीम फाइनल में पहुंची है।
बेहद रोमांचक मुकाबले में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे दी। हालांकि हैदराबाद के लिए खेल अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि उसके पास अब भी आईपीएल खिताब जीतने का मौका है। बता दें कि चेन्नई सातवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा है। उसने इससे पहले 2010 और 2011 में खिताब जीता था। हैदराबाद को दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने के लिये दूसरे क्वालीफायर्स में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ना होगा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट पर 139 रन तक पहुंच पाया तो इसका श्रेय कार्लोस ब्रेथवेट को जाता है जिन्होंने चार छक्कों की मदद से 29 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाये। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन और यूसुफ पठान (दोनों 24 रन) ही 20 रन की संख्या पार कर पाये। चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने 25 रन देकर दो विकेट लिये जबकि रविंद्र जडेजा (13 रन देकर एक) और लुंगी एनगिडी (20 रन देकर एक) ने किफायती गेंदबाजी की।
हैदराबाद की तरह ही चेन्नई का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और एक समय उसका स्कोर छह विकेट पर 62 रन था। यहां तक कि आखिरी 18 गेंदों पर उसे 43 रन बनाने थे लेकिन डु प्लेसी ने शार्दुल ठाकुर (पांच गेंदों पर नाबाद 15) के साथ मिलकर केवल 13 गेंदों में जरूरी रन बना दिये। डु प्लेसी ने (42 गेंदों पर नाबाद 67 रन) अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाये। हैदराबाद के लिये राशिन खान ने 11 रन देकर दो विकेट लिये।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने केन विलियसमन
मंगलवार को हुए मुकाबले में भले ही हैदराबाद की टीम हार गई लेकिन इसके बाद भी हैदराबाद के केन विलियसमन ने आईपीएल-11 में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मंगलवार को 24 रन बनाकर आउट होने के बाद उन्होंने ओरेंज कैप हासिल कर ली है। उन्होंने इस सीजन के 14 मुकाबलों में 52.61 के औसत से 684 रन बनाने वाले ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
केन विलियसमन ने अपने 661 के स्कोर में 24 रन बनाकर कुल 685 रन बना लिए है। उन्होंने अभी तक सर्वाधिक 8 अर्धशतक जड़े हैं। ऋषभ के अलावा शीर्ष पांच बल्लेबाजों में केएल राहुल (652) और जोस बटलर (548) का अभियान अब खत्म ही हो चुका है। अंबाती रायुडु (585) होड़ में शामिल रहे लेकिन वे मंगलवार को शून्य पर आउट हो गए। इस तरह से अब केन विलियसमन इस आईपीएल में सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
