आस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने जा रहा है यह धांकड़ बल्लेबाज

क्रिसमस के अगले दिन से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे मैच को लेकर दोनों देशों की टीमों ने कमर कस ली है। निर्णायक तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। इसको लेकर भारत ने 11 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। अभी तक मैच में अच्छा प्रदर्शन न करने के कारण दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों मुरली विजय व लोकेश राहुल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं इस टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल को डेब्यू का मौका दिया जा रहा है। वह मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे। अभी दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं।
यह भी पढ़ें- मैरी कॉम को मिला ये सम्मान, इम्फाल में एक सड़क पर उनका नाम
मयंक के बारे में जानें
भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए मयंक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2017-18 के घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2141 रन बना दिए थे। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही वह पहली बार इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए थे। हालांकि उन्हें निर्णायक टीम में जगह नहीं दी गई थी।
लगातार संघर्ष से हासिल किया मुकाम
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका न मिलने पर भी मयंक ने हार नहीं मानी। उनकी किस्मत ने भी मयंक का पूरा साथ दिया। वह अगली बार न्यूजीलैंड 'ए' दौरे पर जाने वाली भारत 'ए' टीम का हिस्सा बने। इन मैचों में मयंक ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित किया। इस दाएं हाथ के खिलाड़ी के नाम लिस्ट 'ए' के 75 मैचों में 3605 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 48.71 रहा व स्ट्राइक रेट 100 के पार रहा। प्रथम श्रेणी के मैचों में उन्होंने 46 मुकाबलों की 78 पारियों में 49.98 के बल्लेबाजी औसत से 3599 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: टेस्ट रैंकिंग में कोहली का धमाल, हासिल किया यह मुकाम
टेस्ट के 295वें खिलाड़ी बनेंगे
मयंक अग्रवाल भारतीय टीम के 295वें टेस्ट खिलाड़ी बनकर मैदान पर उतरेंगे। एक बल्लेबाज के रूप में उनकी अहम जिम्मेदारी होगी। अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उनके सामने टीम को टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। उनके साथ हनुमा विहारी ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन अभी यह कंफर्म नहीं हो सका है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
