भारत की जीत पाकिस्तान को इस सीरीज़ में दिला सकती है जगह

पाकिस्‍तान की टीम न्‍यूयॉर्क के नए स्‍टेडियम में भारत से हारने के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप 2024  से बाहर होने की दहलीज पर आ खड़ी हुई है। पहले अमेरिका ने पाकिस्‍तान को सुपर ओवर में कांटे की टक्‍कर के बाद मात दी। फिर भारत ने भी बाबर आजम एंड कंपनी को छह रन से हराकर प्‍वाइंट्स टेबल में चारों-खाने चित कर दिया है। अब सवाल यह उठता है कि क्‍या अब भी पाकिस्‍तान सुपर-8 में पहुंच सकता है। इसका जवाब है- हां. अंकगणित पर नजर डालें तो पाकिस्‍तान की टीम अभी भी सुपर-8 में पहुंचने की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। पाकिस्‍तान की टीम अब भारत के रहमो करम के बिना लीग स्‍टेज से आगे नहीं जा सकती है।

आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में कुल चार ग्रुप बनाए गए हैं। हर ग्रुप में पांच टीमें हैं। भारत के ग्रुप में पाकिस्‍तान, अमेरिका के अलावा आयरलैंड और कनाडा भी शामिल हैं। हर टीम को लीग स्‍टेज पर कुल चार मैच खेलने हैं। केवल दो टीमें ही हर ग्रुप से सुपर-8 में प्रवेश करेंगी। ग्रुप-ए पर नजर डालें तो भारत सभी दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ पहले स्‍थान पर है। अमेरिका भी पाकिस्‍तान और कनाडा को हराकर अपने दोनों मैच जीत चुका है। बेहतर रन रेट के आधार पर भारत अमेरिका से आगे है। पाकिस्‍तान और कनाडा अपने दोनों मैच गंवा चुके हैं। आयरलैंड ने दो में से एक मैच में जीत दर्ज की है।

कैसे सुपर-8 में पहुंचेगा पाकिस्‍तान?

पाकिस्‍तान को यहां से सुपर-8 में अपनी जगह बनानी है तो अपने दोनों ही मैच ना सिर्फ जीतने होंगे बल्कि इन मुकाबलों को बड़े अंतर से अपने नाम करना होगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि पाकिस्‍तान की नेट रन रेट इस वक्‍त माइनस में है। अमेरिका की नेट रन रेट फिलहाल काफी शानदार है। ऐसे में बाबर आजम एंड कंपनी को यह दोनों मैच जीतकर अपनी नेट रन रेट सुधारनी ही होगी। वरना उनकी दाल नहीं गलने वाली।

भारत का अहसान तो लेना ही होगा

पाकिस्‍तान की टीम को सुपर-8 में पहुंचने के लिए भारत का अहसान तो लेना ही होगा। बिना भारत की जीत की दुआ करे पाकिस्‍तान की टीम लीग स्‍टेज से अगले दौर में नहीं पहुंच सकती है। भारत के अब 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा के खिलाफ उतरना है। पाकिस्‍तान को दुआ करनी होगी कि भारत यह दोनों मैच जीते। साथ ही वो यह भी चाहेगा कि भारत की टीम अमेरिका को हराने के साथ-साथ उनकी नेट रन रेट को बड़े अंतर से हराकर बिगाड़ दे। तभी पाकिस्‍तान को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.