पूजा वस्त्राकर ने वो कर दिखाया जो महिला क्रिकेट टीम में आज तक कोई नहीं कर पाया

महिला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार से तीन मैचों की सीरीज का आगाज हुआ। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया से जैसी उनके फैंस को उम्मीद थी, वह टीम पूरा नहीं कर पाई और 50 ओवर में पूरी टीम 200 रनों पर आउट हो गई लेकिन इस मैच में टीम में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं पूजा वस्त्राकर ने एक अद्भुत पारी खेलकर न सिर्फ अपनी टीम को शर्मनाक स्थिति से बचाया, बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना डाला, जो महिला क्रिकेट में कोई खिलाड़ी अब तक नहीं बना पाई है।
मिताली राज इस बार टीम का हिस्सा नहीं थीं ऐसे में टीम इंडिया की कमान इस बार हरमनप्रीत कौर के हाथ थी। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन आॅस्ट्रेलियाई टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने हमारी टीम ज्यादा देर नहीं टिक पाई। सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने 37 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरी बल्लेबाज टिक नहीं सकीं। स्मृति मंधाना 12 रन बनाकर आउट हो गईं। खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर 9 रन बना सकीं। टीम इंडिया के एक समय 113 रनों पर 7 विकेट गिर चुके थे।
ऐसे में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरी पूजा वस्त्राकर ने शानदार फिफ्टी जड़ दी। उन्होंने सुषमा वर्मा के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। सुषमा ने 41 रनों की पारी खेली। इस तरह उन्होंने टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाया। कमाल की बात ये है कि इस मैच से पहले पूजा ने अपने करियर में सिर्फ 1 मैच में 1 रन ही बनाया था।
पूजा महिला क्रिकेट में पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी जड़ी। इससे पहले 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की खिलाड़ी लूसी डूलन के नाम था। लूसी ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए थे।

इस मैच में टीम इंडिया की ओर से पहली बार जेमिमा रोड्रिग्ज को टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। दक्षिण अफ्रीका में जेमिमा का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में बहुत अच्छा रहा था।
खासकर एक मैच में बाउंड्री पर जेमिमा के द्वारा लपके गए एक कैच की खूब तारीफ हुई थी। मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर ने भी उस समय जेमिमा के उस कैच की तारीफ की थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
