आईपीएल में 7 टीमों की कमान संभालेंगे भारतीय खिलाड़ी

बॉल टेम्परिंग विवाद होने के बाद राजस्थान रॉयल्स से स्टीव स्मिथ व सनराइजर्स हैदराबाद से डेविड वॉर्नर कप्तानी के पद हट गए है। इन दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के हटने के बाद अब आईपीएल सीजन 11 में प्रतिभाग कर रही 8 टीमों में से 7 टीमों की कमान संभालेंने का मौका भारतीय खिलाड़ियों को मिल रहा है।
इन दोनों ही टीमों के कप्तानों को छोड़कर पहले ही सभी आईपीएल की टीमों ने भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीमों की कमान सौंपी थी, लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंप दी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद एक ऐसी एकलौती टीम है जिसने डेविड वॉर्नर के कप्तानी छोड़ने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमन को आईपीएल सीज़न 11 की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी ये साफ कर दिया था कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर आईपीएल 2018 में भी खेलते नजर नहीं आएंगे।
चेन्नई सुपरकिंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स पर आंख मूंद कर भरोसा किया जा सकता है कि वह अब तक की सबसे बेहतरीन आईपीएल टीम रही है। ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में यह टीम शुरुआत से ही रही है। उनके नेतृत्व में टीम ने एक के बाद एक रिकार्ड अपने नाम किए हैं। टीम को बेहतरीन इसलिए कहा जाता है कि ये इकलौती ऐसी टीम है जिसने जब भी आईपीएल खेला है, तब-तब प्लेऑफ़ में जगह बनाई है। इस टीम के नाम एक रिकार्ड यह भी है कि चेन्नई सुपरकिंग्स 6 बार फ़ाइनल पहुंची है। धोनी की इस टीम ने 2 बार आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया है। साल 2010 और साल 2011 में चेन्नई चैंपियन बनी थी।
दिल्ली डेयरडेविल्स

दिल्ली डेयरडेविल्स की एक बार फिर से कप्तानी संभालने के लिए गौतम गंभीर तैयार हैं। गंभीर ने सात साल बाद दिल्ली टीम के कप्तान के तौर पर वापसी की है। इससे पहले, उन्होंने 2010 में दिल्ली की कमान संभाली थी। इसके बाद कप्तान के रूप में गौतम गंभीर साल 2011 में केकेआर टीम के साथ जुड़ गए थे और केकेआर की काया पलट हो गई थी। केकेआर के पास दर्शकों का बड़ा सपोर्ट है ऐसे में इस टीम पर हमेशा बेहतर प्रदर्शन का दबाव रहता है। साल 2011 से लेकर अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5 बार प्लेऑफ़ में जगह बनाई है। साल 2012 और साल 2014 में केकेआर ने आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था। कोलकाता टीम ने लगातार 14 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था।
मुंबई इंडियंस

कप्तान के रूप में रोहित शर्मा एक बार फिर से ट्राफी अपने घर ले जाने का प्रयास करेंगे। साल 2013 में इस टीम की किस्मत तब बदली जब रोहित शर्मा को मुंबई का कप्तान बनाया गया। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने 5 आईपीएल सीज़न में से 3 में ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया। टीम 2013, 2015 व 2017 में चैंपियन रही है। रोहित ने इस टीम के लिए शानदार कप्तानी की है।
कोलकाता नाइट राइडर्स

हाल ही में निदहास ट्राफी में बेहतरीन बल्लेबाजी करने की वजह से चर्चा में आए दिनेश कार्तिक इस बार कोलकाता नाइट राइडर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गौतम गंभीर द्वारा केकेआर का साथ छोड़ने के इस बार रोबिन उथप्पा टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। दिनेश कार्तिक का कहना है कि, ‘‘विराट ऐसे कप्तान हैं जो प्रदर्शन कर नेतृत्व करते हैं और मैं ऐसा ही करने की कोशिश करूंगा। मैं बोलने के बजाय उदाहरण पेश करूंगा। मैं मैदान पर जाकर अच्छा स्कोर बनाकर कप्तानी करना चाहूंगा। ’’
राजस्थान रॉयल्स

अजिंक्य रहाणे इस नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए बेहद उत्साहित और पूरी तरह से तैयार हैं। इस नई जिम्मेदारी के बारे में रहाणे ने कहा, "मैं उस टीम की कमान संभालने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जिसे हमेशा से मैंने अपना परिवार माना है। मैं राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन का आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया और मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी। साल 2012 में रहाणे को टी-20 प्रारूप का खिलाड़ी नहीं माना जाता था लेकिन उन्होंने आईपीएल के मंच का सही इस्तेमाल कर इस प्रारूप में अपनी प्रतिभा को दर्शाया।
किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने स्टार स्पिनर अश्विन रवि के रूप में अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। पहली बार इस टीम से खेलने वाले स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टीम के नए कप्तान के रूप में चुनकर टीम मैनेजमेंट ने बड़ा दांव चला है। पंजाब टीम ने युवराज सिंह और डेविड मिलर जैसे बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए अश्विन को अपना कप्तान बनाया। अश्विन इससे पहले 8 सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले। बैन के बाद वो राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की ओर से खेले थे। टीम की कोशिश लंबे समय तक अश्विन को कप्तान के तौर पर बनाए रखने की है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

आईपीएल में एबी डीविलियर्स और विराट कोहली का एक्स फैक्टर हमेशा से आरसीबी के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। भारतीय टीम की कप्तानी संभालने वाले इस कप्तान पर फिर से बैंगलोर की कप्तानी सौंपी गई हैं। विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दौर से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते आ रहे हैं साथ ही ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान भी हैं। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की ओपनिंग जोड़ी ने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बटोरने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रखा है। रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर के लिए एक साथ खेलते हुए दोनों खिलाड़ियों को सात साल हो चुके हैं। इसके अलावा टीम में ब्रैंडन मैकुलम जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी खेल रहे हैँ।
सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियमसन तीनों प्रारूप में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान हैं और उन्हें कप्तानी का पूरा अनुभव भी है। वो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से काफी मैच खेल भी चुके हैं, ऐसे में ये एक सही फैसला हो सकता है।हालांकि वॉर्नर के ऊपर बैन लगने से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को तगड़ा झटका लगा है। वॉर्नर अकेले दम पर टीम को लेकर चलते थे और ऊपरी क्रम में जबरदस्त बल्लेबाजी करते थे। उनकी कप्तानी में सनराइजर्स की टीम ने 2016 की आईपीएल ट्रॉफी जीती भी थी। कप्तान केन विलियमसन ने कहा, 'हैदराबाद की टीम में मैं इस नए रोल के लिए तैयार हूं। हमारे पास कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं। मैं चुनौतियों के लिए तैयार हूं।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
