इस भारतीय गेंदबाज ने इंग्लैंड में मचाया तहलका, 10 विकेट लेकर रचा इतिहास

आयरलैंड को हराने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड को हराने के लिए तैयार है। इंग्लैंड के साथ होने वाले क्रिकेट के तीनों फार्मेट टी-20, वनडे और टेस्ट की सीरीज खेली जानी है। आज से भारतीय टी-20 मुकाबले के साथ ही मुकाबले की शुरुआत करने जा रही है। लेकिन इस इंडिया का गेंदबाज जो कि भारतीय टीम में शामिल भी नहीं है, लेकिन इसके बाद भी इंग्लैंड में तहलका मचा रहा है।
उसने अपनी गेंदबाजी क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। ये गेंदबाज है रणजी क्रिकेट में विदर्भ की ओर से खेलने वाले श्रीकांत वाघ हैं। आईपीएल में पुणे इंडिया और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके श्रीकांत ने इंग्लैंड में नॉर्थशायर एंड साउथ डरहम (एनवायएसडी) क्रिकेट लीग में स्टोक्स्ले क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए अकेले 10 विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
श्रीकांत वाघ ने इस तरह से रचा इतिहास
इंग्लैंड में स्टोक्स्ले क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए श्रीकांत वाघ ने 11.4 ओवर की गेंदबाजी में 39 रन देकर 10 विकेट लिए हैं। श्रीकांत की धमाकेदार गेंदबाजी की बदौलत ही उनकी टीम स्टोक्स्ले क्रिकेट क्लब ने मिडिलब्रो पर 135 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। अपनी गेंदबाजी से इतिहास रचने वाले श्रीकांत ने बल्लेबाजी से भी जमकर धमाल मचाया। उन्होंने 28 गेंदों में चार छक्के और एक चौके लगाकर 41 रनों की पारी भी खेली।
भारत में विदर्भ से खेलते हैं मैच
भारतीय गेंदबाज श्रीकांत वाघ विदर्भ रणजी टीम से खेलते हैं। वह पुणे वारियर्स और राजस्थान रॉयल्स टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने साल 2003-04 में अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार गेंदबाजी करके काफी लोकप्रिय हुए थे। बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए श्रीकांत ने एक ही मैच में 9 विकेट झटक पाए थे और वह 10 विकेट लेने से सिर्फ 1 एक विकेट चूक गए थे। श्रीकांत वाघ इंडिया ए और सेंट्रल जोन के लिए भी खेल चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले श्रीकांत को भारतीय टीम से कभी भी खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने घरेलू स्तर 63 फर्स्ट क्लास, 47 लिस्ट ए और 44 टी-20 मैच अब तक खेले हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
