दिवाली की रात पाकिस्तान को हराकर भारतीय हॉकी टीम ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी

भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। मलेशिया में हुए इस मैच में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 3-2 से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी टीम को बधाई दी है।
कड़े मुकाबले में जीता खिताब
दोनों ही टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। लेकिन आखिरी में बाजी भारतीय टीम ने मारी, इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को दूसरी बार हराया है।
भारत के लिए रुपिंदर पाल सिंह, अफ्फान यूसुफ और निकिन थिमैया ने गोल दागे, जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अलीम बिलाल और अली शान ने गोल दागे। रुपिंदर ने मैच के 18वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। पहला क्वार्टर भारत के नाम रहा। भारतीय हॉकी टीम ने पूरे मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया।
दूसरे क्वार्टर में अफ्फान यूसुफ ने 23वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया। पाकिस्तानी गोलपोस्ट के बिल्कुल मुहाने पर खड़े अफ्फान ने यह गोल रमनदीप से मिले बेहतरीन क्रॉस पर किया।
स्कोर बराबर होने के बाद मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया और दोनों टीमों ने चौथे निर्णायक क्वार्टर में बढ़त लेने के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया। मैच के 51वें मिनट में पाकिस्तानी गोलपोस्ट के बाईं ओर मौजूद निकिन थिमैया को सरदार से बेहतरीन पास मिला, जिसे उन्होंने बड़ी सूझबूझ के साथ पाकिस्तानी गोलकीपर के जरा सा ऊपर से गोलपोस्ट की राह दिखा दी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
