फीफा रैंकिंग में टॉप 100 में पहुंचा भारत

भारतीय फुटबाल टीम ने 21 साल में पहली बार फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष-100 में प्रवेश किया है। फीफा की गुरुवार को जारी ताजा रैकिंग में कोच स्टीफन कोंस्टैंटाइन वाली टीम ने 100वां स्थान हासिल किया है।
वह इस स्थान पर निकारागुआ, लिथुआनिया और इस्टोनिया के साथ सुंयक्त रूप से काबिज है। इससे पहले भारत फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 में 1996 में पहुंचा था।
फरवरी 1996 में भारत को 94वां स्थान मिला था। यह भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग है। भारत को हाल ही में कंबोडिया, म्यांमार के खिलाफ घर से बाहर मिली जीत का फायदा हुआ है। भारत अपना अगला अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच सात जून को लेबनान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद वह एएफसी कप में 13 जून को किर्गिजस्तान के खिलाफ खेलेगी।
भारत की फीफा रैंकिंग में सुधार से खुश हूं : विजयन
भारत के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी आई. एम. विजयन गुरुवार को फीफा रैंकिंग में भारत के शीर्ष-100 देशों में वापस आने को लेकर बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि जो टीम लंबे समय से काफी नीचे चल रही थी, उसका इस स्तर पर आना बताता है कि उसने सुधार किया है।
विजयन ने कहा कि यह अच्छी खबर है। हम लंबे अर्से से काफी नीचे थे। यह कुछ करने का समय था और भारतीय कोच स्टीफन कोंस्टैंटाइन ने इसके लिए शानदार काम किया। उन्होंने कहा, "हमारे समय में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 95 थी। मैं इस बात से खुश हूं कि टीम जीत की राह पर आगे बढ़ रही है और उसकी रैंकिंग बेहतर हो रही है।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
