इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के 500 टेस्ट मैच पूरे, जुटे अब तक के कप्तान

भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार से कानपुर में शुरू हो गया। टॉस के साथ ही भारत 500 टेस्ट मैच खेलने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गया। भारत के अलावा इंग्लैंड (976), ऑस्ट्रेलिया (791) और वेस्टइंडीज (517) ने ही 500 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।
500वें टेस्ट की खास बातें
1- न्यूजीलैंड से टीम इंडिया 28 साल से कीवियों से घर में नहीं हारी है
2- इंडिया किसी भी अंतर से सीरीज जीतने पर नंबर वन बन जाएगी।
3- टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के पास इस सीरीज में जीत का चौका लगाने का मौका होगा।
4- ये मुकाबला एकतरफा नहीं बल्कि टक्कर का होगा। स्पिनर्स अहम भूमिका निभाएंगे।
5- भारत के स्ट्राइक बॉलर इशांत शर्मा चिकनगुनिया होने के कारण कानपुर टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।
6- कीवी ऑलराउंडर जेमी नीशाम भी चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
7- भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 54 टेस्ट मैच हुए, भारत को 18, न्यूजीलैंड को 10 में जीत मिली। 26 मैच ड्रॉ रहे।
8- दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2013-14 में न्यूजीलैंड में हुई थी, जिसे कीवी टीम ने 1-0 से जीता था।
9- भारत के लिए 84 साल में सीके नायडू से लेकर विराट कोहली तक 499 टेस्ट में 32 क्रिकेटरों ने कप्तानी की है।
10- ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले प्रोग्राम में सभी पूर्व कप्तानों को बुलाया गया है।
11- स्टेडियम में पूर्व क्रिकेटर्स-कप्तानों का सम्मान भी होगा।
12- मैच के लिए खासतौर पर डेडीकेटेड क्वाइन टॉस के लिए तैयार किया गया है।
13- इस सिक्के में "500th Test" उकेरा गया है। इस मौके पर क्रिकेटर्स के लिए डिनर भी रखा गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
